मोतिहारी : तिरंगा सम्मान यात्रा आयोजन समिति की एक अहम बैठक सोमवार को हुई जिसमें 10 अप्रैल को प्रस्तावित तरंगा यात्रा पर चर्चा की गयी.बैठक में अन्ना हजारे के अस्वस्थ होने पर चिंता की गयी और उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गयी.समिति के मुख्य संरक्षक ई.विभूतिनारायण सिंह ने बताया कि रालेगण सिद्धि से खबर मिली है
कि अन्ना जी अस्वस्थ्य हैं,इसलिए दस अप्रैल को वे चम्पारण नहीं आ पायेंगे.संयोजक डा. रुकमणि रमन मिश्रा ने कहा कि अन्ना जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ चम्पारण में आगमन सुनिश्चित करेंगे.सचिव ममता रानी वर्मा ने मायूसी जाहीर करते हुए उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.इस अवसर पर ई.संजय कुमार व मीडिया प्रभारी सतीश टंडन आदि ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की.-