पत्नी, सास व फुफेरा भाई सहित पांच गिरफ्तार
पहाड़पुर डबल मर्डर केस मोतिहारी : पुलिस ने गोविंदगंज बलहा के रूपेश ठाकुर व कमलेश ठाकुर हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया. हत्या की साजिश रूपेश की पत्नी पूजा देवी, उसकी सास अंगुलमाला देवी व उसके फुफेरे भाई विवेक ठाकुर ने रची थी. पुलिस की वैज्ञानिक पड़ताल में 24 घंटे के पत्नी, सास व अंदर […]
पहाड़पुर डबल मर्डर केस
मोतिहारी : पुलिस ने गोविंदगंज बलहा के रूपेश ठाकुर व कमलेश ठाकुर हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया. हत्या की साजिश रूपेश की पत्नी पूजा देवी, उसकी सास अंगुलमाला देवी व उसके फुफेरे भाई विवेक ठाकुर ने रची थी. पुलिस की वैज्ञानिक पड़ताल में 24 घंटे के
पत्नी, सास व
अंदर डबल मर्डर केस का परत दर परत खुलासा हो चुका है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि साजिशकर्ता सहित पांच हत्यारे पकड़े गये हैं. हत्या में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान भी हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक टाटा इंडिका कार, आधा दर्जन से अधिक सिमकार्ड व पांच मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में मलाही तेजपुरवा का विवेक ठाकुर, प्रिंस कुमार, पहाड़पुर मनकरिया पंचायत के सरपंच पुत्र आलोक कुमार के अलावे मृतक रूपेश की पत्नी पूजा देवी व सास अंगुरमाला देवी शामिल हैं.
पूछताछ में गिरफ्तार सभी बदमाशों ने अपराध कबूल कर लिया है. रूपेश की हत्या के पीछे उसकी पत्नी व फुफेरे भाई विवेक का प्रेम-प्रसंग मुख्य कारण है. दोनों के प्यार में रूपेश सबसे बड़ा कांटा था.
कमलेश की हत्या साक्ष्य को मिटाने के लिए की गयी. रूपेश व कमलेश एक साथ थे. अगर कमलेश बच जाता, तो हत्यारों का चेहरा बेनकाब हो जाता. इसलिए दोनों भाइयों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पूजा सहित पांचों हत्यारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में अरेराज डीएसपी नुरूल हक, अरेराज इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, मलाही थानाध्यक्ष सुरज गुप्ता, गोविंदगंज थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष राजू कुमार सहित अन्य शामिल थे.
पहाड़पुर में हत्या कर फेंका गया था शव
गोविंदगंज के बलहा से ससुराल रायकररिया जाते समय शनिवार की रात अपराधियों ने रूपेश व उसके भाई कमलेश की हत्या का शव को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से रविवार को दोनों का शव बरामद किया. उसके बाद रूपेश के ससुरालवालों व उसकी पत्नी को केंद्र में रख हत्या के कारणों की वैज्ञानिक पड़ताल शुरू की गयी. इस दौरान एक-एक कर हत्यारों का चेहरा बेनकाब होते चला गया.