11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

169 बोतल विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार

दलसिंहसराय : शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने 169 बोतल विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही इस धंधे में शामिल चार कारोबारी को धर दबोचा़ साथ ही एक बाइक व दो मोबाइल भी […]

दलसिंहसराय : शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने 169 बोतल विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही इस धंधे में शामिल चार कारोबारी को धर दबोचा़ साथ ही एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.

छापेमारी दल में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान, विभूतिपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सअनि राम कुमार सिंह, पीटीसी कृष्णकांत सिंह, सिपाही राजन चौधरी व धनंजय कुमार शामिल थ़े मंगलवार को थाने पर आयोजित प्रेस

169 बोतल विदेशी
वार्ता में एएसपी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीम ने छापेमारी में जायजपट्टी के समीप स्थित दलसिंहसराय अवर निबंधन कार्यालय के समीप एक बाइक पर एक कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को पकड़ा और पकड़ाये कारोबारियों की निशानदेही पर दो अन्य कारोबारियों को भी पकड़ने में भी कामयाब मिली. इनमें दलसिंहसराय के लोकनाथपुरगंज निवासी अनिल पोद्दार के पुत्र अभिषेक कुमार,
बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाने के चमथा निवासी दिनेश प्रसाद सिंह के पुत्र अमित कुमार, विभूतिपुर थाने के रामचंद्रपुर चौरा निवासी बैजनाथ राय के पुत्र अजरुन कुमार राय व कल्याणपुर निवासी देवनारायण सहनी के पुत्र जयप्रकाश कुमार नामक कारोबारी के पकड़े जाने की बात एएसपी ने कही़ साथ ही कहा कि इनमें अमित कुमार व अभिषेक कुमार के पास से एक बाइक व दो मोबाइल समेत एक कार्टन रॉयल जेनरल के 180 एमएल की 48 बोतल विदेशी शराब,
अर्जन कुमार राय के पास से रॉयल जेनरल के 180 एमएल की 71 बोतल विदेशी शराब व जयप्रकाश कुमार के पास से रॉयल जेनरल के 180 एमएल की 50 बोतल समेत कुल 169 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है़ मौके पर दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान व विभूतिपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थ़े
इधर, पटोरी पुलिस ने मंगलवार को 66 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया. जानकारी के अनुसार, पटोरी पुलिस ने धर्मपुर बांदे निवासी मोहन सिंह के घर छापामारी कर शराब के साथ उन्हें गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पैर से विकलांग मोहन अवैध रूप से शराब का कारोबार करता है,
जिसकी जानकारी होने के बाद उसके घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान उसके घर से 180 एमएल की 28 बोतल रॉयल स्टैग, 375 एमएल की 32 बोतल रॉयल स्टैग व 6 बोतल नंबर वन शराब बरामद की गयी. मौके से शराब कारोबारी की गिरफ्तारी की गयी. इस छापेमारी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा टीके झा, राजेंद्र सिंह, चंदन कुमार टाइगर मोबाइल आदि शामिल थे.
दलसिंहसराय, विभूतिपुर व बछवाड़ा क्षेत्र के हैं कारोबारी
पुलिस ने शराब के साथ एक बाइक व दो मोबाइल भी किया बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें