मधुबन, मोतिहारीः राजेपुर थाना क्षेत्र के बाला कोठी से शनिवार की अहले सुबह हार्डकोर नक्सली चंदन पासवान को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजेपुर पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
राजेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान चंदन पासवान देशी कट्टा, दो गोली व चार नक्सली पर्चे के साथ पकड़ा गया. उसके अन्य साथ भागने में सफल रहे.
सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि नक्सली चुनाव के दौरान विध्वंसक कार्रवाई की रणनीति के लिये एकत्रित हुए थे. पुलिस व सीआरपीएफ की कार्रवाई से हताश नक्सली चुनाव पूर्व या चुनाव के दौरान विध्वंसक कार्रवाई के लिये नक्सलियों को इकठ्ठा करने का कार्य कर रहे थे. खुफिया रिपोर्ट व सीआरपीएफ हाई कमान के निर्देश पर अभियान चलाया गया है. छापेमारी में राजेपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, राजेपुर के दारोगा जफरुद्दीन व पुलिस बल शामिल थे.