चेंबर में घुस अभियंता पर तानी पिस्टल, ले भागे फाइल
सैरात बंदोबस्ती के दौरान की घटना मोतिहारी : जिला पर्षद कार्यालय स्थित अभियंता कक्ष में घुस कर कुछ लोगों ने जिला अभियंता ओजैर अहमद पर पिस्टत तान दी व उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए टेबल पर रखे कई आवश्यक कागजात भी फाड़ दिये. घटना सोमवार […]
सैरात बंदोबस्ती के दौरान की घटना
मोतिहारी : जिला पर्षद कार्यालय स्थित अभियंता कक्ष में घुस कर कुछ लोगों ने जिला अभियंता ओजैर अहमद पर पिस्टत तान दी व उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए टेबल पर रखे कई आवश्यक कागजात भी फाड़ दिये. घटना सोमवार की शाम करीब छह बजे की है.
घटना को लेकर जिला अभियंता ओजैर अहमद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें बंजरिया गोखुला के नवलेश राय, मुफस्सिल थाने के बड़हरवा निवासी रामाशंकर राय के अलावा 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
जिला अभियंता ने पुलिस को बताया है कि सोमवार को सैरात बंदोबस्ती के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था. इस दौरान करीब चार बजे कुंआरी देवी,हेनरी बाजार के डाक के लिए प्रथम डाक वक्ता शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ले के विजय प्रसाद यादव ने 20 लाख छह हजार सुरक्षित जमा कर 10 लाख
चेंबर में घुस…
उच्चतम डाक राशि बोली गयी, जबकि दूसरे डाक वक्ता नौ लाख 71 हजार अंतिम डाक बोल से बाहर हो गये और अपनी जमा राशि भी वापस ले ली. प्रथम डाक वक्ता ने शाम होने के कारण पैसा जमा करने में असर्मथता जतायी. इसके लिए समय मांगा. तभी अचानक नवलेश राय व रामाशंकर राय 10 अज्ञात लोगों को साथ लेकर चेंबर में घुस गये.
गाली गलौज करते हुए पिस्टल तान कहने लगे कि प्रथम वक्ता से चेक नहीं लेना है.
उसने आठ लाख रुपये कैश जमा कराएं. उन्हें चेंबर से बाहर निकलने के लिए कहा, तो टेबल पर रखी फाइल उठा धमकी देकर चले गये. जिला अभियंता ने आशंका जतायी है कि उक्त सभी आरोपित कैश लूटने आये थे. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
दो नामजद व 10 अज्ञात लोगों
पर प्राथमिकी दर्ज