शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

सफाई के साथ नहीं हुआ ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव शाम ढलने के साथ बढ़ जाता है मच्छर का प्रकोप हाल मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र का मोतिहारी : शहर में बढ़ा मच्छरों का बसेरा जरा रहना संभल-संभल के,किसी मजाहिया शायर की यह शेर मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र पर सटीक बैठ रही है. जिस तरह से शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 5:10 AM

सफाई के साथ नहीं हुआ ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव

शाम ढलने के साथ बढ़ जाता है मच्छर का प्रकोप
हाल मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र का
मोतिहारी : शहर में बढ़ा मच्छरों का बसेरा जरा रहना संभल-संभल के,किसी मजाहिया शायर की यह शेर मोतिहारी नगर परिषद क्षेत्र पर सटीक बैठ रही है. जिस तरह से शहर में मच्छर का प्रकोप बढ़ा है और शहरवासी परेशान हो रहे हैं, उससे यह कहा जाए कि मोतिहारी अब मच्छरों का बसेरा हो गया है तो किसी को हैरानी नहीं होगी. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शाम ढलने के साथ ही मच्छरों का भनभनाना शुरू हो जाता है और सारा ध्यान उसे भगाने व मारने में लग जाता है. इसका मुख्य कारण साफ-सफाई का नहीं होना व जगह-जगह पर कचरों का अंबार लगना.
सफाई कर्मियों की हड़ताल से वापस आने पर शहर में सफाई जरूर शुरू हुई लेकिन मुख्य पथों व मार्गों तक ही सीमट कर रह गयी. बिलिचिंग पाउडर का भी छिड़काव नहीं हो पाया.इसके अलावा शहर के मिस्कौट,अमला पट्टी,अगरवा,चीक पट्टी,खुदानगर,हनुमानगढ़ी सहित कई वार्डो की सफाई अभी ठीक से नहीं हो पायी है और वहां कचरों का अंबार लगा हुआ है.
शहरवासियों की मानें तो शहर में पूर्व की अपेक्षा चार गुणा मच्छरोंका प्रकोप बढ़ा है.शहर के प्राय: सभी इलाकों में मच्छरों का बसेरा हुआ है और लोग परेशान होते रहते है.इसकी शिकायतें भी शहरवासियों द्वार समय-समय पर आवेदन देकर नगर परिषद से की जाती है लेकिन उदासीनता के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई
छिड़काव का निर्देश दिया जा चुका है.छिडॅकाव मशीन में कमिकल नहीं है. इसका प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.केमिकल मिलने के साथ ही छिड़काव का काम तेज कर दिया जाएगा.
हरविन्द्र गौतम,कार्यपाल पदाधिकारी,नगर परिषद मोतिहारी
सफाई के साथ नालों की भी हो उड़ाही
सफाई के साथ नालों की भी उड़ाही कराने की जरूरत है.शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई ऐसे नाले हैं जिसकी उड़ाही जरूरी है.नालों के जाम रहने से गंदा पानी सडक पर निकलता है जिससे कई तरह की परेशानी होती है. निकलने वाली बदबू के कारण लोग अपनी नाक पर रूमाल रखकर आवागमन करते हैं.
हो सकती है जानलेवा बीमारी
इन मच्छरों के प्रकोप से बचने की जरूरत है.इसके प्रकोप से कई तरह की बीमारी हो सकती है.चिकित्सक डाॅ. शबनम आसिफ ने बताया कि डेंगू,मलेरिया,फलेरिया व कालाजार बीमारी मच्छर के काटने से ही होती है. ऐसी परिस्थति में सावधानी बरतने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version