मुफस्सिल थाना के सेमरा गांव में रंगेहाथ घोड़ासहन का चोर पकड़ाया
मोतिहारी : नगर थाना से चंद कमदों की दूरी पर चोरों ने एक दवा दुकान का ताला तोड़ भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. कस्टम कार्यालय के ठीक सामने जय माता दी ड्रग का बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़ काउंटर में रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपये चुरा लिया.
दवा की दुकान अगरवा के संजीव कुमार की है. घटना को लेकर दवा व्यवसायी संजीव ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर घर चला गया. दवा की बिक्री सहित कलेक्शन का पैसा काउंटर में रखा था. गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान के अंदर गया तो काउंटर भी खुला था तथा उसमें रखा कैश गायब था. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
इधर मुफस्सिल थाना अंतर्गत सेमरा गांव में बदरी राय के घर से बैग चोरी कर भाग रहा घोड़ासहन का एक शातिर चोर रंगेहाथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया, उसके बाद जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार चोर घोड़ासहन के लक्ष्मीपुर लौखान का रहने वाला है. घटना को लेकर गृहस्वामी बदरी राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पुलिस को दरवाजे पर सो रहा था. इस दौरान खटखट की आवाज पर घर के अंदर गया तो एक अंजान व्यक्ति बैग लेकर घर से बाहर निकल भागने लगा. शोर मचाया तो ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया.बैग में 45 सौ कैश व कपड़े थे. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दामोदरपुर में ग्रामीणों ने रंगेहाथ चोर को दबोचा : पीपरा ़ थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में गुरुवार की शाम शंभु पड़ित के घर चोरी करते एक शातिर चोर पकड़ा गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़ जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार चोर पीपरा गौरे का सुजीत कुमार है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गृहस्वामी ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर चोरी के आरोप में पकड़े गये सुजीत को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.