शव पहुंचते ही पीपरा एमन गांव में मचा कोहराम
पति-पत्नी भी जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे तीनों मृतक तेतरिया प्रखंड के रहनेवाले 22 फरवरी को हुई थी कमल की शादी 21 मई को होना था उमाशंकर का विवाह मधुबन : विदाई कराने गये युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुंचते ही पीपरा एमन, ताजपुर सरैया और मधुआहां माल […]
पति-पत्नी भी जिंदगी और मौत से अस्पताल में जूझ रहे
तीनों मृतक तेतरिया प्रखंड के रहनेवाले
22 फरवरी को हुई थी कमल की शादी
21 मई को होना था उमाशंकर का विवाह
मधुबन : विदाई कराने गये युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शव पहुंचते ही पीपरा एमन, ताजपुर सरैया और मधुआहां माल गांव में कोहराम मच गया. शवों को देखने के लिये लोगों की भीड़ तीनों दरवाजे पर उमड़ पड़ी. घटना के वक्त लड़का, लड़की, स्कॉर्पिओ चालक समेत सात लोग सवार थे. इसमें तीन लोग की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि चार लोग का इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में चल रहा है.
घायलों में एक पीपरा एमन के कमल राय जिसकी नवविवाहिता पत्नी की विदागरी होने गयी थी. उस कमल की अब तक स्थिति गंभीर बनी हुई है.मृतकों में पीपरा एमन गांव निवासी नरेश राय के 32 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ शुशील राय, चालक ताजपुर सरैया गांव के प्रदीप राम के पुत्र मनोज राम, मधुआहा माल के शिव राय के 25 वर्षीय एकलौते पुत्र उमाशंकर शामिल हैं. जिनका शव तीन गांव में पहुंचते ही चीख पुकार मच गया. मधुआहां माल के उमाशंकर की शादी 21 मई को होने वाली थी. जिसके परिवार की खुशियां पल भर में उजड़ गयी.
घायलों में पीपरा एमन के लगन देव राय के पुत्र कमल राय, जिसकी स्थिति काफी नाजुक है. कमल की पत्नी सविता कुमारी, बनारस राय के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और राजेपुर के थाना के ड्राइवर लालू राय के पुत्र राकेश कुमार शामिल हैं.
22 फरवरी को हुई कमल की शादी: पीपरा एमन गांव के लगन देव राय के पुत्र कमल राय की शादी 22 फरवरी 2017 को मुजफ्फरपुर जिले मोतीपुर के साढा डम्भर गांव में हुई थी.
जो अपनी नई नवेली की विदागरी कराने अपने दोस्तों के साथ बुधवार को गया था. विदागरी के बाद सभी लोग स्कॉर्पिओ बीआर 06 पीसी 6058 से कराकर करीब साढ़े सात बजे लौट रहा था. इसी दौरान मोतीपुर ओवरब्रिज के पास रोड डिवाईडर से स्कॉर्पिओ अनियंत्रित होकर टकरा गयी. इससे इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी. जहां सभी मोतीपुर पुलिस और स्थानीय लोग एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गये. इसमें तीन की मौत हो चुकी थी. कमल का ऑपरेशन गुरुवार को चल रहा था. उसके सिर में काफी चोट आयी है. स्कॉर्पिओ पीपरा एमन के पंचायत समिति सदस्य सरीखन राय थी. जिसपर उसका भतीजा दिनेश उर्फ कमल भी गया था.
सुशील की पत्नी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल : तीन मासूमों के पिता दिनेश उर्फ शुशील कुमार की पत्नी रिंकु देवी को जैसे घटना की सूचना मिली दहाड़ मार कर रोने लगी. सुशील दो भाईयों और दो बहनों में बड़ा था.
इसका छोटा भाई राजेश 12 साल का ही है. सुशील के कंधों पर परिवार की जिम्मेवारी थी. जिसे दो लड़का और एक लड़की है. लड़की पांच साल की रानी कुमारी, बेटा अंकज तीन साल और ऋतिक एक साल का है. इसे क्या पता कि अब उसके सिर से पिता का साया उठ चुका है. सुशील के माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था.