15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांकियों में दिखेगा नीलहे किसानों का संघर्ष

गांधी स्मृति यात्रा को ले डीएम ने की चंद्रहिया में बैठक अधिकारियों को दिये अनेक निर्देश रूट चार्ट व विधि-व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा सात किलोमीटर हो रही चन्द्रहिया से गांधी मैदान की दूरी मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर 18 अप्रैल को चंद्रहिया से निकलने वाली गांधी स्मृति यात्रा को ले […]

गांधी स्मृति यात्रा को ले डीएम ने की चंद्रहिया में बैठक
अधिकारियों को दिये अनेक निर्देश
रूट चार्ट व विधि-व्यवस्था पर हुई गहन चर्चा
सात किलोमीटर हो रही चन्द्रहिया से गांधी मैदान की दूरी
मोतिहारी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर 18 अप्रैल को चंद्रहिया से निकलने वाली गांधी स्मृति यात्रा को ले जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ चंद्रहिया में बैठक की और कई अहम निर्देश दिये.
हर स्तर से अधिकारियों को मुस्तैद रहने व बेहतर समन्वय स्थापित कर जिम्मेवारियों का निर्वहन करने का आदेश दिया और कहा कि यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. भीड़ एेतिहासिक होगी और हर क्षेत्र व हर तबका के लोगों की उपस्थिति होगी. चंद्रहिया से गांधी मैदान की दूरी सात किलोमीटर है.
उन्होंने रूट-चार्ट व विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और इसके लिए बेहतर प्लानिंग करने का आदेश दिया. स्थल की साफ-सफाई व पानी पर भी चर्चा विस्तार से की गयी. मौके पर पुलिस कप्तान जितेन्द्र राणा, उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव, अपर समाहर्ता अरशद अली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, सदर एसडीओ रजनीश लाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
आठ भागों में दूरी को बांट गांधी के जीवन पर होगा कार्यक्रम : यात्रा के दौरान चंद्रहिया से मोतिहारी गांधी मैदान की दूरी को आठ भागों में बांटा जायेगा और गांधी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम किया जायेगा.गांधी के जीवन से संबेधित महत्वपूर्ण घटनाओं को पोस्टर बैनर लगेगा एवं झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा.
नील के कृषकों के संघर्ष को जगह-जगह झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. इसके अलावा गांधी जी का प्रिय भजन भी बजाया जायेगा.
मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को अटल उद्यान में अध्यक्ष चन्द्रभूषण पांडेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें 13 अप्रैल को होने वाले समारोह के तैयारी की समीक्षा की गयी.कार्यक्रम के रूप-रेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी और बताया गया कि राज्यपाल रामनाथ कोविंद समारोह का उदघाटन करेंगे.बैठक में स्वतंत्रता सेनानी सह उत्तराधिकारी संघ के चार सौ से अधिक सदस्यों को सम्मानित करने तथा उन्हें पहचान पत्र देने का निर्णय लिया गया. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार,अरूण कुमार पाण्डेय,नवोदय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राजकिशोर साहु,प्रकाश अस्थाना, चन्द्रकिशोर मिश्रा, अशोक वर्मा, साजिद रजा,प्रो. रत्नेश आनंद बजरंगी नारायण ठाकुर, अखिलेश सिंह आदि ने अपने-अपने सुझाव दिये़
पीपराकोठी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी के अवसर पर चन्द्रहिया गांधी स्मारक में फुस का घर का निर्माण गांधीवादी श्रीनरायण प्रसाद रमगढवा निवासी के पहल पर किया जा रहा है. बता दे कि 1917 -18 के दौरान पंडित राज कुमार शुक्ला के विशेष आग्रह पर चम्पारण के क्षेत्र मे हो रहे नीलहा सरकार के द्वारा किसानों पर शारीरीक, मानसिक और आर्थिक दमन को समझने एंव अध्ययन करने के लिये बुलावा पर 16 अप्रैल 1917 को चन्द्रहिया मे पहुंचे थे.
उस समय गांधी जी एक फुस के भवन मे ही विश्राम किया था. इस को याद करते हुए गंधीवादी श्रीनारायण जी के पहल पर ग्रामीणो ने फुस का भवन निर्माण किया है. स्थानिय लोगो का कहना है गांधी जी से जुड़े विश्राम से संबंधित सामग्री को उसमे सजाया जाये जो आकर्षण का केंद्र बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें