हनुमानगढ़ी में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प

मोतिहारी : शहर के हनुमानगढी खुशबू नगर मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर लालबाबू राम व चंदन राम के बीच जमकर मारपीट हुई.उसमें लालबाबू उसका पुत्र मंटू राम,भाई नागेंद राम तथा चंदन राम घायल हो गये.घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालबाबू की पत्नी शिवकली देवी ने पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 6:07 AM

मोतिहारी : शहर के हनुमानगढी खुशबू नगर मोहल्ला में जमीनी विवाद को लेकर लालबाबू राम व चंदन राम के बीच जमकर मारपीट हुई.उसमें लालबाबू उसका पुत्र मंटू राम,भाई नागेंद राम तथा चंदन राम घायल हो गये.घटना को लेकर दोनों पक्षों ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. लालबाबू की पत्नी शिवकली देवी ने पुलिस को बताया है कि उसकी जमीन में लगे पेड़ को काट चंदन राम शौचालय की टंकी बनवा रहा था. इसका विरोध करने पर चंदन राम व मुकेश राम ने मारपीट की.

मंगलसूत्र व 45 सौ नकद छीनने का आरोप लगाया है. वहीं चंदन राम ने पुलिस को बताया है कि घर का निर्माण करवा रहा था. इस दौरान लालबाबू राम, नागेंद्र राम, मिठु राम, पिंटू राम, सहित अन्य हरवे हथियार लेकर पहुंचे और निर्माण कार्य रोक दिया. विरोध करने पर मारपीट की. पॉकेट से 20 हजार कैश छीन लिया. उसने आरोप लगाया है कि उक्त सभी आरोपित 25 हजार की रंगदारी मांग रहे थे.

Next Article

Exit mobile version