पताही के नन्हकार की घटना, घायल किसान का चल रहा इलाज
मोतिहारी : पताही थाना के नन्हकार गांव में किसान राम प्रसाद पासवान को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया. घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है. राम प्रसाद को पताही पीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पर पताही […]
मोतिहारी : पताही थाना के नन्हकार गांव में किसान राम प्रसाद पासवान को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया. घटना शनिवार रात करीब एक बजे की है. राम प्रसाद को पताही पीएचसी में भर्ती कराया गया, वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना की सूचना पर पताही पुलिस नन्हकार गांव पहुंची मामले की छानबीन की. इधर सदर अस्पताल पहुंचे पताही थाना के एक जमादार को दिये बयान में राम प्रसाद ने गांव के ही रणधीर सिंह, राजेश सिंह, रविरंजन शर्मा, ब्रजेश शर्मा व पचगछिया के अतूल कुमार के अलावे पांच अज्ञात को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर में सो रहा था. इस दौरान कुछ लोग दरवाजा खटखटाने लगे. घर के अंदर से पूछा कि आपलोग कौन है. बदमाशों ने अपने को पुलिस वाला बता दरवाजा खोलने के लिए बोला. दरवाजा खालते ही हत्या की नीयत से गोली चला दी.
जान बचा दरवाजे को अंदर से बंद किया तो सभी धक्का देकर घर के अंदर घुस गये. कॉलर पकड़ खींचते हुए बगीचे में ले जाकर पहले पिटाई की, उसके बाद दौड़ा कर गोली मार दी. उसने बदमाशों द्वारा दरवाजे पर दो व बगीचा में चार फायर करने की बात पुलिस को बतायी है. उसका आरोप है कि बदमाश उससे दो लाख की रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी मांगने व मारपीट की एक प्राथमिकी पताही व दूसरी अजा/जजा थाना में पहले से दर्ज है. पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.