दोनों तरफ से हो रही थी पत्थरबाजी, दर्जनों घायल

छतौनी इंस्पेक्टर, सीओ व घायल जवानों का अस्पताल में इलाज पकड़े जाने के डर से छुप कर इलाज करा रहे घायल लोग मोतिहारी : आत्मदाह की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. लोगों ने चीनी मिल गेट पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. आग से झुलसे दोनों कर्मचारियों को अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:37 AM

छतौनी इंस्पेक्टर, सीओ व घायल जवानों का अस्पताल में इलाज

पकड़े जाने के डर से
छुप कर इलाज करा
रहे घायल लोग
मोतिहारी : आत्मदाह की घटना के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गयी. लोगों ने चीनी मिल गेट पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. आग से झुलसे दोनों कर्मचारियों को अस्पताल भेजने के लिए जिस एम्बुलेंस में रखा गया था, उसको भी लोगों ने घेर रखा था. एंबुलेंस को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे. पुलिस ने बल प्रयोग किया ,तो आक्र ोशित लोग ईट और पत्थर बरसाने लगे.
छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, सदर प्रखंड के अंचलाधिकारी चौधरी बच्चन सिंह, दारोगा अमितेश कुमार, पुलिस जवान मनोज कुमार सहित आठ जवान घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, पुलिस की तरफ से बरसायी गयी ईट-पत्थर में एक दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों के घायल होने की सूचना है. पकड़े जाने की डर से घायल लोग कही छुपकर अपना इलाज करा रहे है.
मच गयी भगदड़
मोतिहारी. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर घर में घुसकर पीटने का भी आरोप लगा रहे थे. लोगों का कहना था कि पुलिस ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा, उन पर भी लाठियां बरसायी.
हालांकि इस बात से एसपी जितेंद्र राणा साफ तौर पर इनकार करते हुए बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से तीन चक्र हवाई फायरिंग की गयी.

Next Article

Exit mobile version