15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मदाह के दौरान झुलसे नरेश की मौत

मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल पर वेतन व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आत्मदाह करनेवाले दो लोगों में नरेश कुमार श्रीवास्तव की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह पीएमसीएच में हो गयी. नरेश सुगर मिल लेबर यूनियन के महामंत्री थे. मांगों को लेकर 2002 से संघर्षरत थे. एक अन्य घायल […]

मोतिहारी : हनुमान सुगर मिल पर वेतन व गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर आत्मदाह करनेवाले दो लोगों में नरेश कुमार श्रीवास्तव की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह पीएमसीएच में हो गयी. नरेश सुगर मिल लेबर यूनियन के महामंत्री थे. मांगों को लेकर 2002 से संघर्षरत थे. एक अन्य घायल सूरज बैठा (संयुक्त सचिव) का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. पताही थाने के मिर्जापुर निवासी नरेश कुमार 1984 से पिता रामलोचन प्रसाद के साथ क्वार्टर में रह रहे थे.

इधर, मौत की खबर के बाद चीनी मिल क्षेत्र में पुलिस गश्त के साथ सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पूरे दिन मिल क्वार्टर स्थित नरेश के घर के पास नेता व यूनियन के सदस्यों की भीड़ लगी रही. दाह संस्कार व अन्य मामलों को लेकर सदर एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत ने उनके भाई ब्रजेश श्रीवास्तव से मंत्रणा की. यहां बता दें कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के

आत्मदाह के दौरान
अनुसार सात अप्रैल से अनशन व धरना मिल गेट पर चल रहा था. 10 अप्रैल को कार्यक्रम के दौरान ही नरेश व सूरज ने आग लगा ली. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां नरेश की मौत हो गयी. इधर, सदर एसडीओ ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए 10 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. संबंधित क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस लगातार गश्त लगा रही है.
नामजद आरोपितों में ये है शामिल : बहादुर दास, सत्येंद्र कुमार उर्फ चमन कुमार, हरेंद्र राम, श्रीनारायण तिवारी, गिरीश चंद्र पाठक, सुधीर कुमार, अनिकेत पांडेय, रंजीत गिरि, हरकित बैठा, भोला प्रसाद भगत, सुरेंद्र, जमादार राउत, बासु, शंकर लोहार, सुरेश राम, सुरेश, सुरज बैठा, सुधीर श्रीवास्तव, वार्ड सदस्य सोनेलाल, सलीम, सुनील साह, इरफान, नौशाद, संजीव कुमार, राजकुमार पांडेय, रमण त्रिपाठी, जलंधर महतो, विजय कुमार चौबे, हरिहर सिंह, गौरव कुमार, रामचंद्र सहनी, शिवशंकर वर्मा, हरेंद्र सिंह, शर्मा ठाकुर व राजकुमार पटेल के नाम शामिल हैं.
29 लोगों के खिलाफ छतौनी में प्राथमिकी. वेतन व किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर 10 अप्रैल को आत्मदाह की घटना में मोतिहारी अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह ने 29 लोगों के खिलाफ छतौनी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कुछ अज्ञात भी शामिल हैं. कांड संख्या 89/17 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 337, 338, 332, 333, 353, 307, 326, 427 व 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें करीब 200 अज्ञात लोगों पर आरोप है कि सरकारी काम में बाधा डाल पथराव करते हुए विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गयी और दो लोगों के शरीर पर आग लगाने व भीड़ को उकसाने का प्रयास किया गया. अधिकतर आरोपित छोटा बरियारपुर व बड़ा बरियारपुर के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें