मिल आंदोलन से नेता बननेवाले भूल गये किसानों को

मोतिहारी : चीनी मिल में बकाया को ले आंदोलन को ले जिले के कारीब आधे दर्जन लोग विधायक बने, लेकिन किसानों की सूधि किसी ने नहीं ली. बेलवा राय के रामचंद्र पंडित, परमा ठाकुर, मजदूर कन्हैया प्रसाद कहते है कि चीनी मिल चालू रहने से लेकर बंदी तक में आंदोलन हुआ, जिसमें करीब आधे दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:03 AM

मोतिहारी : चीनी मिल में बकाया को ले आंदोलन को ले जिले के कारीब आधे दर्जन लोग विधायक बने, लेकिन किसानों की सूधि किसी ने नहीं ली. बेलवा राय के रामचंद्र पंडित, परमा ठाकुर, मजदूर कन्हैया प्रसाद कहते है कि चीनी मिल चालू रहने से लेकर बंदी तक में आंदोलन हुआ, जिसमें करीब आधे दर्जन लोग विभिन्न क्षेत्रों से विधायक भी बने. लेकिन विधान सभा में किसी ने पूरजोर ढ़ंग से किसानों की समस्या नहीं उठायी. नतीजा हुआ कि इसमें कई लोग पूर्व विधायक हो चुके है. नाम पूछने पर इन लोगों ने बताने से इंकार करते हुए कहा कि आगे सब पता चल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version