शहादत किसान-मजदूरों को हक दिला कर रहेगी

पुलिस पर परिजनों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप मोतिहारी : पटना से साथ लगी थी क्राइम ब्रांच की टीम और मेहसी-चकिया पहुंचते विभिन्न थानों की पुलिस शव वाली गाड़ी के साथ हो गयी. मृत नरेश के भाई अधिवक्ता सुधीर कुमार व साले पंकज कुमार ने बताया कि जबरन दाह संस्कार कराया गया. शव दुबारा लकड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:04 AM

पुलिस पर परिजनों ने लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

मोतिहारी : पटना से साथ लगी थी क्राइम ब्रांच की टीम और मेहसी-चकिया पहुंचते विभिन्न थानों की पुलिस शव वाली गाड़ी के साथ हो गयी. मृत नरेश के भाई अधिवक्ता सुधीर कुमार व साले पंकज कुमार ने बताया कि जबरन दाह संस्कार कराया गया. शव दुबारा लकड़ी लाकर जलाया गया. परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि पोस्टमार्टम कागजात पर दस्तख्त के बहाने प्राथमिकी कागजात पर भाई की पत्नी से दस्तख्त कराया गया है. इसके खिलाफ हम न्यायालय जायेंगे. नि:संतान नरेश को मुखाग्नि देनेवाले भाई ब्रजेश निजी स्कूल में क्लर्क है. पूछने पर रो पड़ते है.
कहते है कि 80 वर्षीय बीमार मां सदमे में है, जिसे लाडले का शव भी पुलिस ने नहीं देखने दिया. नरेश की पत्नी बेहोश है जो पूर्व में हेपटाईटिस बी से ग्रसित थी. मृतक के भाई सुधीर ने कहा कि 84 से आंदोलनरत मेरे भाई को कई बार खरीदने की कोशिश हुई लेकिन मजदूर व किसानों के हित में ईमान नहीं बेंचा, जिसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार दुखद नहीं तो क्या? एक नरेश मर गये अभी कई नरेश बाकी है. भाई की शहादत किसान-मजदूरों को हक दिलाकर रहेगी. इधर एसडीओ रजनीश लाल ने किसी दुर्व्यवहार की घटना से इंकार करते हुए कहा कि परिजनों की रजामंदी से अंतिम संस्कार हुआ है. सभी का वीडियो है.

Next Article

Exit mobile version