राज्यपाल रामनाथ कोविंद आज आयेंगे मोतिहारी
मोतिहारी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद गुरुवार को 10.55 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे. जिला स्कूल में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसको ले हर स्तर से प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चप्पे-चप्पे में जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. साढ़े बारह बजे सड़क मार्ग से राज्यपाल शहर के गांधी […]
मोतिहारी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद गुरुवार को 10.55 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे. जिला स्कूल में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे. इसको ले हर स्तर से प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चप्पे-चप्पे में जवानों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है.
साढ़े बारह बजे सड़क मार्ग से राज्यपाल शहर के गांधी नगर स्थित गुरुद्वारा जायेंगे. यहां वे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद परिसदन जायेंगे और भोजन के बाद आराम करेंगे. फिर 2.30 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचेंगे और पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह का करेंगे उद्घाटन