मोतिहारी : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के संदेश को ज्यादा प्रासंगिक बताते हुए प्रदेश व देश हित में भौतिक के साथ औद्योगिक विकास को जरूरी बताया. कहा कि छोटे-छोटे लघु उद्योगों की महत्ता आज भी है. वह गुरुवार को जिला स्कूल मैदान में आयोजित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सह स्वतंत्रता सेनानी सह उत्तराधिकारी सम्मान समारोह के उद्घाटन के बाद संबोधित कर रहे थे. समारोह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी को महामंडित नहीं कर रहे,
बल्कि अपनी ऊर्जा व सफलता को जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. सत्य व अहिंसा के माध्यम से समस्याओं के समाधान तलाशने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यही बेहतर मार्ग है. सौ साल की ऐतिहासिक यात्रा पर चर्चा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि चंपारण को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ सत्याग्रह की शुरुआत यहां से हुई. उन्होंने देश व राष्ट्र के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने पर जोर दिया. संविधान की रक्षा के लिए काम करने की अपील की. स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित किये जाने की सराहना की. कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है.
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन नगर विधायक प्रमोद कुमार ने किया. संचालन डाॅ प्रो अरुण कुमार ने किया. मौके पर शिवहर सांसद रमा देवी, विधायक श्यामबाबू यादव, राणा रंधीर सिंह, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्णनंदन पासवान, लालबाबू प्रसाद, केविवि के कुलपित डाॅ प्रो अरविंद अग्रवाल, बिहार विवि के कुलपति डाॅ अमरेंद्र नारायण यादव, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक दीपंकर श्री ज्ञान, डाॅ लालबाबू प्रसाद, माेतिहारी नगर के मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना व उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक खां उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद राज्यपाल गुरुद्वारा गये और मत्था टेका.