गांधी एक्जीविशन हॉल के रूप में नजर आयेगा रेलवे स्टेशन

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष. स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी पहुंचेंगे गांधी जी केंद्रीय मंत्री करेंगे योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन शनिवार से महात्मा गांधी एक्जीविशन हॉल के रूप में नजर आयेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रेलवे अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे है. वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 8:28 AM
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष. स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी पहुंचेंगे गांधी जी
केंद्रीय मंत्री करेंगे योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन शनिवार से महात्मा गांधी एक्जीविशन हॉल के रूप में नजर आयेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रेलवे अधिकारी लगातार इसका निरीक्षण कर रहे है. वहीं पर्यटन विभाग के अधिकारी इस प्रदर्शनी में गांधी से जुड़े प्रत्येक चित्र को शामिल करने के प्रयास में लगे है. चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह करेंगे.
यह चित्र प्रदर्शनी 15-22 अप्रैल तक रहेगा. 15 अप्रैल को तीन बजे महात्मा गांधी यहां आयेंगे. फिर 22 अप्रैल को बेतिया प्रस्थान करने के साथ ही यह चित्र प्रदर्शनी समाप्त हो जायेगी. मोतिहारी रेलवे स्टेशन का लूक शनिवार से बदल जायेगा. स्टेशन के मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही स्टेशन के दिवाल पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर नजर आयेंगे, जिस पर गांधी से जुड़े कई तरह के चित्र एवं स्लोगन लिखे मिलेंगे. जैसे मेरी सत्याग्रही भावना यह बताती है कि मुझे प्रतिशोध नहीं करना. इस स्लोगन के एक तरफ महात्मा गांधी का चश्मा, दूसरी तरफ चरखे का निशान चिपकाया गया है. ये सभी बैनर-पोस्टर राष्ट्रीय अभिलेखागार, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी है. इसके अतिरिक्त बचपन के चित्र, चरखे पर सूत काटते तो कहीं लोगों के बीच बैठ बातें करते यानि तरह-तरह के चित्र लगाये गये. पर्यटन विभाग के अधिकारी यहां कैंप कर रहे है. वरिष्ट मंडल यांत्रिक अभियंता आरएन झा इसका निरीक्षण किया. इधर स्टेशन परिसर की भी सफाई अंतिम चरण में है. रंग-रोगन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. स्टेशन परिसर स्थित साईं मंदिर के बगल में स्टेज बन रहा है, जहां से केंद्रीय कृषि मंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वहीं आपीएफ एवं रेल डाक घर के बीच एक 80/15 का बड़ा सा चित्र प्रदर्शनी बनेगा, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा. प्रदर्शनी लगाने की जिम्मेवारी डीएभीपी एवं एनआईए दिल्ली को सौंपी गयी है.
स्पेशल ट्रेन से गांधीजी आयेंगे मोतिहारी : महात्मा गांधी चंपारण सेन्चूरी सेलिब्रेशन स्पेशन ट्रेन से करीब तीन बजे मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे. इस ट्रेन में इंजन एवं दो बोगी शामिल रहेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह स्पेशल मुजफ्फरपुर से 15 अप्रैल 2017 को एक बजे खुलेगी, जो मेहसी में 1.55 पहुंचेगी. 1.57 में चकिया के लिए प्रस्थान करेगी. 2.10 में चकिया पहुंचेगी तो 2.12 में जीवधारा के लिए प्रस्थान करेगी. वहां 2.40 में पहुंचेगी और 2.42 में मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी. वे प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर उतरेंगे और उनका स्वागत होगा.
22 को गांधी जी बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे : इसी स्पेशल ट्रेन से गांधी जी 10.05 में बेतिया के लिए प्रस्थान करेंगे, जो बेतिया में 11.30 में पहुंचेंगे.
अब मेहसी में होगा पोरबंदर का ठहराव : मेहसी की जनता के लिए 15 अप्रैल से पोरबंदर एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ कर दिया जायेगा. यहां की जनता के मांग पर रेल विभाग ने यह आदेश जारी किया है.
इनका होगा शिलान्यास एवं उद्घाटन : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मोतिहारी रेलवे स्टेशन के तीसरे गेट के निर्माण का करेंगे शिलान्यास. साथ ही पेय एंड यूज डिलक्स शौचालय तथा स्टेशन पर बने दो नये शेडो का भी उद्घाटन करेंगे.
मोतिहारी ़ रेलवे स्टेशन के तीसरे गेट के निर्माण होने से जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी. साथ ही गेट मीना बाजार से आनेवाली सीधी सड़क स्टेशन के अंदर प्रवेश करेगी, जिससे लोगों को काफी आसानी होगी. अधिकारी सूत्रों के अनुसार यह नया गेट वीर कुंअर सिंह की प्रतिमा के समाने से खोलने का प्रावधान है. शीघ्र ही इसका कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version