गांधीजी से जुड़े करीब 18 स्थलों के विकास की जगी आस
Advertisement
शताब्दी वर्ष में सीएम से लोगों को है बड़ी उम्मीद
गांधीजी से जुड़े करीब 18 स्थलों के विकास की जगी आस मोतीझील के विकास व केविवि के लिए भूमि अधिग्रहित किसानों के हित में चीनी मिल चलवाने की भी उम्मीद मोतिहारी : गांधीजी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले चंपारण(मोतिहारी) के लोगों को सत्याग्रह के 100वें वर्ष […]
मोतीझील के विकास व केविवि
के लिए भूमि अधिग्रहित
किसानों के हित में चीनी मिल चलवाने की भी उम्मीद
मोतिहारी : गांधीजी के अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले चंपारण(मोतिहारी) के लोगों को सत्याग्रह के 100वें वर्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी उम्मीद है. श्री कुमार सोमवार की शाम पहुंच मंगलवार की सुबह ऐतिहासिक चंद्रहिया से मोतिहारी तक चंपारण स्मृति कार्यक्रम के तहत पदयात्रा में भाग लेंगे. तीनकठिया कानून व अंग्रेजों के अत्याचार से जिस तरह लोगों को गांधी जी ने निजात दिलायी उसी तरह चंपारणवासियों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
ऐसा लोगों को उम्मीद है. वर्षों से जमीन चिह्नित होने के बाद भी अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू न होने से महात्मा गांधी के नाम स्थापित केविवि का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. झील विकास व विलुप्त रामरेखा नदी से झील को जोड़ने, पर्यटन की दृष्टि से विकसीत करने, गांधी से जुड़े करीब 18 स्थलों का सर्वांगीण विकास, बंद चीनी मिल चालू कराने की दिशा में पहल, ढाका का बड़हरवा लखनसेन जहां गांधी जी ने शिक्षा की नींव प्रथम बुनियादी विद्यालय खोल कर रखी थी, जिसके सर्वांगीण विकास की जरूरत है. ऐतिहासिक तालाब भी उपेक्षित है. चंपारणवासियों को उम्मीद है कि स्मृति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ न कुछ सौगात देकर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement