चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से निकलेंगे सीएम
चंद्रहिया का पूरा परिसर सज-धज कर तैयार पीपराकोठी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से 18 अप्रैल की सुबह 7:45 बजे से सीएम नीतीश कुमार की पदयात्रा शुरू होगी. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. गांधी स्मृति यात्रा को लेकर पिछले करीब एक माह में […]
चंद्रहिया का पूरा परिसर
सज-धज कर तैयार
पीपराकोठी : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर से 18 अप्रैल की सुबह 7:45 बजे से सीएम नीतीश कुमार की पदयात्रा शुरू होगी. इसको लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.
गांधी स्मृति यात्रा को लेकर पिछले करीब एक माह में अधिकारियों का लगातार आना जाना लगा है. प्रशासन के द्वारा रंग-रोगन, सड़क, सुरक्षा आदि पर पैनी नजर बनी हुई है. सड़कों पर भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्वाह्न छह बजे से 10 बजे तक पीपराकोठी से मोतिहारी के बीच राजमार्ग 28 से आने-जाने वाले आम परिचालन पर रोक लगा दी है. साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. स्मृति यात्रा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7: 30 बजे चंद्रहियां पहुंचेंगे और वे 7:32 बजे बापू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
उसके बाद शिलापट्ट का लोकार्पण व पौधारोपण करेंगे. 7: 45 से चंद्रहिया गांधी स्मारक से पदयात्रा आरंभ करेंगे. चंद्रहिया से मोतिहारी के बीच राजमार्ग पर जगह जगह पंडाल बनाया गया है, जहां पेयजल, चिकित्सा आदि के इंतजाम किये जा गये हैं. जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. वही स्थानीय स्तर के लोग भी चंद्रहिया से आरंभ होने वाले पदयात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं.