सुबह 7.45 बजे शुरू करेंगे पदयात्रा
शताब्दी समारोह. गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारियां पूरी, पहुंचे सीएम सबकी सुविधाओं का रखा गया है ख्याल मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में मंगलवार को आयोजित गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और स्थल सजधज कर तैयार हो गया है. भव्य स्टेज बनाया गया है कार्यक्रम व सभा […]
शताब्दी समारोह. गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारियां पूरी, पहुंचे सीएम
सबकी सुविधाओं का रखा गया है ख्याल
मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में मंगलवार को आयोजित गांधी स्मृति समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और स्थल सजधज कर तैयार हो गया है. भव्य स्टेज बनाया गया है कार्यक्रम व सभा स्थल पर किसी तरह की परेशानी न हो, इस बाबत विशेष ध्यान दिये गये हैं़ दर्शकों को बैठने में किसी तरह की समस्या न हो, इसका भी ख्याल रखा गया है. विशिष्ट समूहों यथा गणमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों, महिलाओं व मीडियाकर्मियों के लिए अलग-अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है.
विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये हैं 91 स्टॉल
गांधी मैदान में सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने व उसकी जानकारी देने के लिए करीब 91 स्टॉल लगाये गये है. कपड़ा बैंक, आपदा प्रबंधन, महिला हेल्पलाइन, आइसीडीएस, सर्वधर्म समाज, शिक्षा कल्याण, बाल संरक्षण इकाई,महात्मा गांधी से संबंधित सीडी व उत्पाद विभाग, जीविका, स्वच्छता, मनरेगा, रंजीत मशन, मधुबनी पेंटिंग, पर्यटन विभाग, रणजीत मिशन तुरकौलिया, बुक स्टॉल मोतिहारी व पटना द्वारा स्टॉल लगाया गया है. सबसे अधिक स्टॉल स्टॉल स्वास्थ्य विभाग का है.