12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में खुलेगा कौशल विकास केंद्र

मोतिहारी : देश आजाद तो हुआ लेकिन आज भी बिहार के लोग गरीबी और नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. 30 वर्षों के लालू-नीतीश के शासनकाल में एक भी हेवी व्हीकल का लाइसेंस नहीं दिया गया, जबकि भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माण की कंपनी जमशेदपुर में है. मोदी जी ने हर क्षेत्र में […]

मोतिहारी : देश आजाद तो हुआ लेकिन आज भी बिहार के लोग गरीबी और नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. 30 वर्षों के लालू-नीतीश के शासनकाल में एक भी हेवी व्हीकल का लाइसेंस नहीं दिया गया, जबकि भारत के सबसे बड़े वाहन निर्माण की कंपनी जमशेदपुर में है. मोदी जी ने हर क्षेत्र में कौशल विकास करने का निर्णय लिया है और इस जिले में भी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना है. ये बातें भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मंगलवार

मोितहारी में खुलेगा
को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्कूल में आयोजित किसान मेले में जन समूह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि हमलोग राज्य से लेकर केंद्र तक जनता की सेवा लगातार करते आ रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ने अब तक प्रत्यक्ष सेवा करने का मौका नहीं दिया है. 23 लाख युवा प्रतिवर्ष आइटीआइ पास करते हैं. मोदी सरकार इस वर्ष से आइटीआइ पास करनेवाले प्रत्येक युवा को 10वीं व 12वीं का प्रमाणपत्र साथ में देगी.
बच्चियों के लिए ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण सहित हर क्षेत्र में युवक-युवतियों के कौशल विकास कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि गांधी और खादी का ढोंग रच कर कुछ नेता सत्ता पर काबिज हो रहे है, जबकि गांधी के सोच को धरातल पर उतारने का काम नहीं करते. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि अपने देश में गांधी के नाम पर 68 साल शासन करनेवाली सरकार ने देश को मरघट बना दिया.
यह देश युवाओं का देश है. भारत में में 35 वर्ष आयु के कमवाले 65 फीसदी युवा हैं और जिस ओर युवा चलता है उसी ओर जमाना भी चलता है. उन्होंने अपने देश में गांधी को श्रद्धांजलि देनेवाले नेताओं की बाढ़ है, लेकिन कर्मांजलि में सिर्फ गरीब का बेटा पीएम मोदी ही लगा है. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, सचिंद्र प्रसाद सिंह, राजू तिवारी, राणा रंधीर सिंह, एमएलसी बब्लू गुप्ता, कुमार राजेश सिंह, नेहरू युवा के अधिकारी व युवक-युवतियां, किसान सहित हजारों लोग मौजूद थे.
केंद्रीय कौशल िवकास राज्य
मंत्री की घोषणा
कौशल विकास कर रोजगार
से जुड़ेंगे युवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें