देश की करीब 25 बड़ी कंपनियां पहुंचीं

पांच काउंटर के साथ सहायता केंद्र खोले गये मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह एक साथ कई सौगात लाया है. एक तरफ गांधी जी के कार्यों को जीवंत किया जा रहा है तो दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर गरीबी से निकलने का मौका दिया जा रहा है. उक्त मौका भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 3:36 AM

पांच काउंटर के साथ सहायता केंद्र खोले गये

मोतिहारी : चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह एक साथ कई सौगात लाया है. एक तरफ गांधी जी के कार्यों को जीवंत किया जा रहा है तो दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर गरीबी से निकलने का मौका दिया जा रहा है. उक्त मौका भारत सरकार ने कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जिला स्कूल में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन कर दिया जा रहा है.
इसका उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह व कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने संयुक्त रूप से किया. यह मेला चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अवसर पर ही किया जा रहा है. देश की करीब 25 कंपनियों के इस मेले में पहुंचने से इसकी रौनकता बढ़ गयी है. मेला के प्रथम दिन मंगलवार को करीब सात सौ बेरोजगार युवक-युवतियों ने जॉब के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया.
रजिस्ट्रेशन के लिए पांच काउंटर के साथ-साथ दो सहायता केंद्र भी खोले गये हैं. हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को यह मेला अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. रजिस्ट्रेशन के उपरांत विभिन्न कंपनियों के स्टॉल पर भारी भीड़ देखी गयी. युवक-युवतियां कतारबद्ध होकर अपना आवेदन जमा करा रही थी. मेले में कुल 25 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाया है़ इनमें कोरम हेल्थ केयर, शिव शक्ति फर्टिलाइजर, नव भारत एग्रो इंडस्ट्री, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स,
आईटीसी, वी मार्ट, रिलायंस डिजिटल, डा रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च, मोन्टे कार्लो, होंडा टू वीलर, एचएवी मोटर्स, जेपीर लिमिटेड, आसरा स्कील प्रालि, वन इंडिया, फ्यूचर बाजार, इनोविजन, सेफ एक्सप्रेस, ललानी इंफोटेक, सैमसंग, आईसीआईसीआई फ्रेंडली लाइफ इंश्योरेंस, श्री इंफ्रा, एएससीआई, सत्य श्री साई, सत्य श्री साई सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, एएससीआई सोसल वेलफेयर ट्रस्ट.

Next Article

Exit mobile version