13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़

-उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, तीन कारोबारी धराये मोतिहारीः उत्पाद टीम ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध देशी शराब जब्त किया है. कार्रवाई में तुरकौलिया के कवलपुर में अवैध देशी शराब के मिनी फैक्टरी का खुलासा भी हुआ है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के नेतृत्व में […]

-उत्पाद विभाग की टीम ने की कार्रवाई, तीन कारोबारी धराये

मोतिहारीः उत्पाद टीम ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्र में अवैध देशी शराब जब्त किया है. कार्रवाई में तुरकौलिया के कवलपुर में अवैध देशी शराब के मिनी फैक्टरी का खुलासा भी हुआ है.

उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के नेतृत्व में टीम ने कवलपुर में संचालित अवैध देशी शराब फैक्टरी पर छापेमारी की. कार्रवाई में यहां से टीम ने एक सटेचिंग मशीन, पांच किलो पॉलीफिल्म एवं एक सौ पीस तैयार पाउच बरामद किया. मौके से कारोबारी सुरेंद्र सहनी एवं गुड्डू कुमार दबोचा गया है. वहीं, एक अन्य कारोबारी विनोद सहनी भागने में सफल रहा. मामले में उक्त तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं टीम ने तुरकौलिया-सरिसवा पथ से एक कारोबारी को बाइक के साथ पकड़ा. उसके पास से चार सौ पाउच बरामद हुआ है.

गिरफ्तार कारोबारी कवलपुर निवासी गोविंद सहनी बताया गया है. जो बाइक संख्या बीआर22आर-1290 से अवैध देसी पाउच को ले जा रहा था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गोविंद को जेल भेज दिया गया है. जानकारी देते हुए अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि अनुसंधान में शराब माफिया मैनेजर सहनी का नाम भी सामने आया है. इधर, उत्पाद टीम ने मधुबन के जितौरा बाजार पर भुजा व मांस दुकान में भी छापेमारी की गयी. जहां से सात व्यक्ति पकड़े गये. छापेमारी टीम में उत्पाद सबइंस्पेक्टर कुलवंत कुमार, राज कुमार, एएसआइ विश्वमोहन पासवान, कृष्णा प्रसाद चौधरी शामिल थे. वहीं, मंगलवार को भी उत्पाद विभाग का अभियान जारी रहा. इस दौरान विभाग ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया है. सिकरहना प्रतिनिधि के अनुसार, आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अभियान चला रखा है. कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जटवलिया गांव से अवैध रूप से बेच जा रहे 50 अवैध देशी शराब के पाउच व 15 शराब की बोतल को जब्त किया गया है.

बाइक सहित 400 पाउच जब्त

तुरकौलिया . गुप्त सूचना के आधार पर सेमरा के पास छापेमारी कर पुलिस ने बाइक पर ले जा रहे अवैध शराब के 400 पाउच को सोमवार को बरामद किया. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एसआइ सचिंद्र यादव ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख कर कारोबारी बजाज पल्सर बाइक छोड़ भाग निकला. बिना नंबर के बाइक पर दो बोरी में 400 पाउच थे, जिसे जब्तकर लिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें