जाली वीजा व हवाई टिकट बनाने में दो युवक गिरफ्तार
मोतिहारीः पुलिस ने जाली वीजा व हवाई टिकट बनाने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा किया है. दुबई जाने की फिराक में मुंबई एयर पोर्ट पर सोमवार को जाली वीजा व हवाई टिकट के साथ मोतिहारी के तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ. सूचना पर छतौनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई […]
मोतिहारीः पुलिस ने जाली वीजा व हवाई टिकट बनाने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा किया है. दुबई जाने की फिराक में मुंबई एयर पोर्ट पर सोमवार को जाली वीजा व हवाई टिकट के साथ मोतिहारी के तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ.
सूचना पर छतौनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानीपुर जिरात में छापेमारी की और तीनों युवकों को जाली वीजा व दुबई का हवाई टिकट उपलब्ध कराने वाले तरुण कुमार झा व नासिर को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से कई पासपोर्ट, मैट्रिक व इंटर का मूल प्रमाण पत्र, बैंकों के चेक, एटीएम कार्ड, पेन ड्राइव जाली वीजा व हवाई व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
तरुण कुमार झा मधुबनी जिले के राजनगर थाना अंतर्गत कोइलक गांव का रहने वाला है, जबकि नासिर मोतिहारी शहर के खुदानगर का निवासी है. इधर, जाली वीजा व दुबई के हवाई टिकट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया अयातुल्लाह खां, अकबर व वसीम हरसिद्धि के लक्ष्मणवा गांव का रहने वाला है.
क्या है मामला
बताया जाता है कि नौकरी की तलाश में विदेश जाने के लिए हरसिद्धि के तीनों युवक प्रयास कर रहे थे. इसी बीच उनकी मुलाकात नासिर से हुई. नासिर ने तीनों युवकों से वीजा व टिकट की व्यवस्था कराने के एवज में 72-72 हजार रुपये का डिमांड किया. तीनों युवक पैसा लेकर नासिर के पास पहुंचे. वहां पर तरुण भी मौजूद था. पैसा लेने के बाद नासिर व तरुण ने तीनों युवकों को दिल्ली जाने को कहा. कहा, वहां मेरा आदमी वीजा व टिकट देगा. तीनों युवक दिल्ली गये. एक महीना तक वहां रहे, लेकिन उन्हें वीजा व टिकट नहीं मिला. मोतिहारी वापस आकर तीनों युवक काफी प्रयास के बाद तरुण व नासिर तक पहुंचे. इसके तरुण व नासिर ने तीनों युवकों को दुबई जाने के लिए 10 मार्च 2014 की तारीख का वीजा, पासपोर्ट व हवाई टिकट दिया गया. इधर अयातुल्लाह खां के पिता अमीरूल्लाह खां ने छतौनी थाना में नसीर व तरुण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इन सामानों की हुई बरामदगी
11 पासपोर्ट, सीताराम साह नामक व्यक्ति का आईकार्ड, नेहा भारती व प्रियता दीप नामक युवती का ग्वालियर से जारी इंटर का मूल प्रमाण पत्र, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का हस्ताक्षर युक्त पांच क्रास चेक, तरुण कुमार शांडिल्य के नाम का एचडीएफसी बैंक का चेक बुक व एटीएम कार्ड, निर्बल कल्याण संस्था के नाम का पैन कार्ड, बैंक ऑफ राजस्थान का सिल्वर कार्ड, एचडीएफसी बैंक का इंटरनेशनल डेबिट कार्ड, महम्मद साहित एकबाल, कुंज बिहारी व अदील अहमद का शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद हुए हैं.