कोचिंग जा रही विवाहिता का अपहरण, प्राथमिकी

मोतिहारी : शहर के बजाजपट्टी मोहल्ला की एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया. वह घर से कोचिंग करने हेनरी बाजार गयी थी. वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पति ने पुलिस को बताया है कि एक अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:39 AM
मोतिहारी : शहर के बजाजपट्टी मोहल्ला की एक विवाहिता का अपहरण कर लिया गया. वह घर से कोचिंग करने हेनरी बाजार गयी थी. वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उसने पति ने पुलिस को बताया है कि एक अंजान नंबर से उसके मोबाइल पर कोई व्यक्ति काफी दिनों से परेशान कर रहा था. उसने प्राथमिकी में उस अंजान नंबर का जिक्र करते हुए सिम धारक पर अपहरण का आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
छतौनी में जमीन विवाद में मां संग तीन बेटियों पर जानलेवा हमला : मोतिहारी . छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियारपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर बबीता देवी व उसकी पुत्री प्रिया कुमारी, पुष्पा कुमारी व प्रियंका कुमारी को लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर बबीता देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण रामबाबू सिंह, अशोक सिंह, राधेश्याम सिंह, सुबोध दूबे व सीमा देवी हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. बचाने आयी तीनों बेटियों के साथ भी मारपीट की. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छतौनी थाना भेजा जायेगा.