कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलूस

विधि विभाग संशोधन बिल की अधिवक्ताओं ने जलायी प्रति विभाग के चेयरमैन का किया पुतला दहन अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कोर्ट परिसर में संशोधित नियम के विरुद्ध की नारेबाजी चकिया, मोतिहारी : मोतिहारी ऑल इंडिया बार काउंसिल दिल्ली के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को नौ बजे सुबह से विधि विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:40 AM
विधि विभाग संशोधन बिल की अधिवक्ताओं ने जलायी प्रति
विभाग के चेयरमैन का किया पुतला दहन
अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
कोर्ट परिसर में संशोधित नियम के विरुद्ध की नारेबाजी
चकिया, मोतिहारी : मोतिहारी ऑल इंडिया बार काउंसिल दिल्ली के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को नौ बजे सुबह से विधि विभाग भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित संशोधन बिल के विरोध में अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा. अधिवक्ताओं ने संघ भवन से जुलूस निकाला तथा भारत सरकार एवं विधि विभाग द्वारा प्रस्तावित संशोधन बिल के विरुद्ध नारे लगाते हुए विधि विभाग के चेयरमैन बीएस चौहान का पुतला फूंका एवं संशोधित बिल की प्रतियां जलायी. ततपश्चात अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ के सामने सभा आयोजित कर संशोधित बिल की निंदा करते हुए इसे अधिवक्ताओं के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात बताया. अधिवक्ताओं का एक पांच सदस्यीय मंडल डीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. धरना पर बैठे अधिवक्ताओं ने विधि विभाग के चेयरमैन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए उन्हें पश्चिमी देशों का एजेंट बताया.
समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेषनारायण कुंअर एवं संचालन सचिव डा शंभुशरण सिंह ने किया. सभा को पूर्व सचिव राजीव कुमार द्विवेदी, कामख्या नारायण सिंह, वेद प्रकाश आर्य, नवल किशोर पांडेय, मो कासीम, शशि पोद्दार, कन्हैया कुमार सिंह, विजय कुमार, अरूण किशोर मिश्र, आलोक चंद्र, अखिलेश शरण, जंग बहादुर यादव, जितेंद्र सिंह आदि अनेकों ने संबोधित किया. मौके पर संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार, प्रभाकर मिश्र, अशोक कुमार पांडेय, रवि रंजन, तारकेश्वर प्रसाद, कृष्णदेव गिरि, प्रमोद कुमार सिंह, सुरेश चौधरी, अवकाश प्राप्त सहायक सह अधिवक्ता दिनेश पांडेय मौजूद थे.
इधर चकिया में भी अनुमंडल परिसर में अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज कुमार के नेतृत्व में विधि सचिव बीएस चौहान का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने काला कानून वापस लो, विधि सचिव मुर्दाबाद आदि नारे लगाये. साथ ही न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना पर बैठ गये.
मौके पर देवनारायण पांडेय, लखविंदर प्रसाद यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, अशोक शर्मा सुरेश प्रसाद, जयप्रकाश नारायण सिंह, अभिषेक कुमार, लालबाबू प्रसाद यादव, फिरदौस आलम, अशरफ अली, उमेश भगत, सुनील कुमार, इंदुभूषण प्रसाद, मनोहर सिंह, राज कुमार, तरुण कुमार ,सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे. इधर ढाका स्थित न्यायालय परिसर में संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद के अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीओ मनोज कुमार रजक को सौंपा गया. मौके पर अधिवक्ता विनोद तिवारी, रामदेव प्रसाद वर्मा, अजय कुमार, बमशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, गिरीधारी उपाध्याय, राजा राम, सूर्यप्रकाश, मंजूर अहमद, नित्यानंद वर्मा, मनु बाबू आदि अधिवक्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version