चीनी मिल चालू कराये राज्य सरकार : राजन

मृत मजदूर नरेश व सूरज के आश्रितों को केंद्र व राज्य सरकार दे मुआवजा व सरकारी नौकरी मोतिहारी : आरोप-प्रत्यारोप के बदले बंद चीनी मिल चालू करने के लिए पहल केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जानी चाहिए. चीनी मिल के चालू होने से एक तरफ किसानों व मजदूरों के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 2:18 AM

मृत मजदूर नरेश व सूरज के आश्रितों को केंद्र व राज्य सरकार दे मुआवजा व सरकारी नौकरी

मोतिहारी : आरोप-प्रत्यारोप के बदले बंद चीनी मिल चालू करने के लिए पहल केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जानी चाहिए. चीनी मिल के चालू होने से एक तरफ किसानों व मजदूरों के आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तो दूसरी तरफ रोजगार का संसाधन बढ़ेगा. उक्त बातें पूर्व विधायक राजन तिवारी ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने आत्मदाह से मरे मजदूर नरेश व सूरज के आश्रितों को केंद्र सरकार से 20 लाख व राज्य सरकार से दस लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की. आगे कहा कि अगर चीनी मिल के चालू करने की दिशा में केंद्र व राज्य सरकारें पहल नहीं करती तो एक जबरदस्त आंदोलन होगा. आंदोलन पूरी तरह से किसानों व मजदूरों के लिए समर्पित होगा और इस बाबत तैयारी शुरू कर दी गयी है.
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह पर निशाना साधा और कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में इस तरह की घटना होना एक बड़ा सवाल है. मौके पर दिनेश पांडेय, पप्पू रंजन मिश्रा, अजय पांडेय, अनुपम शर्मा, शेख लालबाबू, मो. फिरोज व राहुल राज पांडेय सहित बड़ी संख्या में समर्थक व सहयोगी उपस्थित थे.
किया आर्थिक सहयोग : श्री तिवारी सूरज बैठा के आश्रितों से मिले और उन्हें आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version