नौरंगिया व फुलवार के मुखिया पर होगा मुकदमा!
आरोप डीएम ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र मामला नामांकन के दौरान तथ्य छुपाने व सरकारी लाभ के लिए दो अलग-अलग नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का हरी झंडी मिलते ही होगी कार्रवाई मोतिहारी : बंजरिया प्रखंड की दक्षीणी पंचायत के मुखिया विटु कुमार यादव व मोतिहारी प्रखंड की नौरंगिया पंचायत के मुखिया अखिलेश […]
आरोप डीएम ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
मामला नामांकन के दौरान तथ्य छुपाने व सरकारी लाभ के लिए दो अलग-अलग नाम मतदाता सूची
में दर्ज कराने का
हरी झंडी मिलते ही होगी कार्रवाई
मोतिहारी : बंजरिया प्रखंड की दक्षीणी पंचायत के मुखिया विटु कुमार यादव व मोतिहारी प्रखंड की नौरंगिया पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार सिंह पर होगा मुकदमा! इनपर कई गंभीर आरोप है और आरोप जांच के बाद साबित हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मामले से अवगत करा दिया है.जानकारी देते हुए शनिवार को डीएम के हवाले से जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने सोमवार को बताया कि नौरंगिया पंचायत के मुखिया पर लगे आरोपों की जांच सदर एसडीओ ने की थी
जबकि दक्षिण फुलवार के मुखिया पर लगे आरोपों की जांच आइसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी ने की थी.जांच में जो आरोप लगा था वह सही साबित हो गया.दक्षिण फुलवार पंचायत के मुखिया ने नामांकन के दौरान तथ्य को छुपाया था जबकि नौरंगिया पंचायत के मुखिया ने सरकारी लाभ उठाने के लिए नाम बदल कर दो जगहो पर वोटरलिस्ट में अपना व अपनी पत्नी का नाम दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला
दक्षिण फुलवार के मुखिया बिट्ट् यादव पर नामांकन पत्र को भरने के दौरान तीन मामला दर्ज था जिसे छुपा लिया.तुरकौलिया थाना कांड संख्या-215/1987,कांड संख्या-308/87 के अलावा कस्टम काण्ड संख्या-10/87 दर्ज है.इन कांडों को पूरी तरह से छुपा लिया है. वहीं नौरंगिया पंचायत के मुखिया अखिलेश कुमार सिंह व उनकी पत्नी रीना देवी का दो जगहों पर नाम बदल कर मतदाता सूची में नाम दर्ज है और सरकारी लाभ लेने की नीयत से यह किया गया है.पंचायत के मतदाता सूची में अखिलेश कुमार,पिता अखल नारायण सिंह दर्ज है जबकि मोतिहारी के बेलबनवा में बड़ा बाबू सिंह के नाम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.इसी तरह से उसकी पत्नी का पंचायत के मतदाता सूची में रीना देवी नाम दर्ज है जबकि शहर के मतदाता सूची में सीमा सिंह दर्ज है.नाम बदलकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से दस लाख का लोन भी लिया है.