जिले को मिलेगी 253 इवीएम मुजफ्फरपुर से होगी आपूर्ति
222 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव प्रशिक्षण के लिए भी मिलेगी मशीन 28 से 30 अप्रैल के बीच होगा उठाव मोतिहारी : 21 मई से जिले के दो नगर परिषदों व तीन नगर पंचायतों के होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. चुनाव के लिए जिले को 253 इवीएम मशीन मिलेंगे […]
222 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव
प्रशिक्षण के लिए भी मिलेगी मशीन
28 से 30 अप्रैल के बीच होगा उठाव
मोतिहारी : 21 मई से जिले के दो नगर परिषदों व तीन नगर पंचायतों के होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक पहल तेज हो गयी है. चुनाव के लिए जिले को 253 इवीएम मशीन मिलेंगे और इसकी आपूर्ति मुजफ्फरपुर से होगी. कुल 222 मतदान केंद्रों पर यह चुनाव होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बाबत अपना गाइड लाइन जारी कर दिया है.गाइड लाइन के अनुसार, जितने मतदान केंद्र हैं उसका दस प्रतिशत जोड़कर इवीएम मिलेगी. इसके अलावा प्रशिक्षण के लिए मशीन दी जायेगी.
नगर पंचायतों को एक-एक व नगर परिषदों को दो-दो मशीन मिलेंगी. जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देश के आलोक में आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गयी है. यहां बता दें कि मोतिहारी, रक्सौल, सुगौली, चकिया व अरेराज में नामांकन चल रहा है. 27 अप्रैल तक प्रत्याशी नामजदगी का परचा दाखिल करेंगे. इस वार्ड में 16 से अधिक प्रत्याशी होंगे, वहां बैलेट यूनिट बढ़ेगी. 28 से 30 अप्रैल के बीच इवीएम का उठाव हर हाल में कर लेना है.