मोतिहारी : छतौनी में डिक्की तोड़वा गिरोह के बदमाशों ने मंगलवार की शाम एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. चिरैया के दीपही गांव निवासी राकेश कुमार की बाइक का डिक्की तोड़ लाखों का आभूषण चुरा लिया. राकेश सर्राफा बाजार से आभूषण लेकर गांव जा रहा था. काजल मिष्ठान भंडार के पास बाइक रोक नाश्ता करने गये. इस दौरान बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की का लॉक तोड़ उसमें रखे करीब तीन लाख का आभूषण लेकर चंपत हो गये. राकेश नाश्ता कर बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की टूटी थी.
उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. छतौनी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. काजल मिष्ठान भंडार का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया. जांच पदाधिकारी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी में दो बदमाश बाइक के पास मंडराते दिख रहे हैं. एक छोटा कद वाला बदमाश पहले बाइक के पास आया है.
दो मिनट के बाद दूसरे बदमाश ने आकर डिक्की तोड़ उसमें से बैग निकला, उसके बाद दोनों आराम से चलते बने हैं. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.