केंद्रीय विवि के लिए शीघ्र होगा जमीन का अधिग्रहण

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सदर अंचल के तीन गांवों में चिन्हित करीब 301 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार ने बिहार सरकार के राजस्व सचिव से मिलकर बिंदुवार अधिग्रहण की प्रक्रिया पर जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 3:55 AM

मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सदर अंचल के तीन गांवों में चिन्हित करीब 301 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. इसको लेकर डीएम अनुपम कुमार ने बिहार सरकार के राजस्व सचिव से मिलकर बिंदुवार अधिग्रहण की प्रक्रिया पर जानकारी ली. जिलाधिकारी ने बताया कि तत्काल 250 एकड़ जमीन की सूची बना कर सरकार को एक-दो रोज में भेजी जायेगी. इसमें करीब 170 एकड़ सरकारी जमीन के रूप में चिह्नित है. 250 के अलावे करीब 50 एकड़ जमीन सिलिंग के तहत प्रथम दृष्टया चिन्हित है. सूची भेजने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश के अनुसार

आगे की कार्रवाई आरंभ की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर इन जमीनों में कोई गलत दावा करता है, तो कागजातों की जांच कर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. करीब 225 एकड़ जमीन की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां बता दें कि जमीन की सूची पर विभागीय अड़चन के कारण कई महीनों से अधिग्रहण का मामला लंबित था. चिह्नित जमीन सदर अंचल के फुर्सतपुर, बैरिया, चंद्रहिया गांव में है. वर्तमान में केविवि का संचालन शहर स्थित जिला स्कूल के छात्रावास में हो रहा है. अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरा होने के बाद इसके अपने भवन के निर्माण की प्रक्रिया निर्धारित स्थल पर शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version