तीन महिलाओं पर फरसा से हमला

दुस्साहस. जेनेरेटर की लाइन काट की लूटपाट मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत बिचला टोला में राधिका देवी सहित उसकी गोतनी सुमित्रा देवी व अनीता देवी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर राधिका देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 2:24 AM

दुस्साहस. जेनेरेटर की लाइन काट की लूटपाट

मोतिहारी : लखौरा थाना अंतर्गत बिचला टोला में राधिका देवी सहित उसकी गोतनी सुमित्रा देवी व अनीता देवी को फरसा से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर राधिका देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान संदीप कुमार, श्यामलाल प्रसाद, मदन साह, रामबालक साह सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे.
गाली गलौज करते हुए जनरेटर का लाइन काट अंधेरा कर दिया, उसके बाद मारपीट कर घायल कर दिया. घर में घुसकर नकद व आभूषण सहित करीब एक लाख की सम्पत्ति लूट ली. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि कार्रवाई के लिए आवेदन को लखौरा थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version