घर का ताला तोड़ दो लाख की चोरी

वारदात. चोरी को रोकने में पुलिस विफल मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं नहीं रूक रहीं. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने फिर एक घर को टारगेट कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इसबार सीमेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:05 AM

वारदात. चोरी को रोकने में पुलिस विफल

मोतिहारी : शहर में चोरी की घटनाएं नहीं रूक रहीं. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है. श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने फिर एक घर को टारगेट कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इसबार सीमेंट व खाद व्यवसायी रूदल प्रसाद यादव के घर का ताला तोड़ चोरों ने कैश,आभूषण सहित करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली. व्यवसायी कोटवा के राजापुर अहिरौलिया गांव के रहने वाले है. परिवार के लोग शादी समारोह में गांव गये थे.
इस दौरान चोरों ने मौका पाकर उनके घर का ताला तोड़ डाला. 35 हजार कैश, एक लाख का आभूषण, एक एलइडी टीवी, कीमती कपड़े व आवश्यक कागजात लेकर फरार हो गये. गृहस्वामी शनिवार की दोपहर गांव से श्रीकृष्ण नगर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने नगर थाना को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गृहस्वामी ने पुलिस को बताया है कि चोर मेट गेट का ताला तोड़ घर के अंदर घुसे है, उसके बाद तीनों कमरे, दो गोदरेज का आलमीना व ट्रंक तोड़ करीब दो लाख की संपत्ति गायब कर दी. नगर पुलिस ने बताया कि गृहस्वामी ने आवेदन दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में एक सप्ताह के अंदर चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़ करीब नौ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. एक के बाद एक चोरी की घटना होने पर भी पुलिस अलर्ट नहीं हुई, नतीजा चोरों बेखौफ तीन घरों का ताला तोड़ पुलिस को खुली चुनौती दी. 23 अप्रैल को मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के लैब टेक्नीशियन हरिशंकर सिंह के घर से तीन लाख व 26 अप्रैल को सत्येंद्र कुमार गिरि के घर से करीब चार लाख की संपत्ति चुरा ली थी. दोनों घटनाओं में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
रहस्यमय ढंग से शहर
के दो किशोर लापता

Next Article

Exit mobile version