एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम से घटनास्थल की करायी गयी जांच-पड़ताल
मोतिहारी : पताही के बेलाबैजू गांव में शुक्रवार की रात 35 वर्षीय छोटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.एफएसएल व डॉग स्क्वायट टीम ने बेलाबैजू गांव में पहुंच घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की. घटना स्थल से कुछ साक्ष्य मिला है. एफएसएल की टीम साक्ष्य […]
मोतिहारी : पताही के बेलाबैजू गांव में शुक्रवार की रात 35 वर्षीय छोटी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.एफएसएल व डॉग स्क्वायट टीम ने बेलाबैजू गांव में पहुंच घटना स्थल की बारीकी से जांच-पड़ताल की. घटना स्थल से कुछ साक्ष्य मिला है.
एफएसएल की टीम साक्ष्य को संग्रह कर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मृतका को पति अजीत साह ने सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उसमें तीन आरोपित रामएकबाल बैठा, रामनारायण बैठा व कुमोद बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की सुक्ष्मता से जांच-पड़ताल की जा रही है. अजीत साह व रामएकबाल बैठा के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उन सभी मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी ने कहा कि एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट से हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिलेगा.
वहीं चिरैया मामले में मृतिका के पित को पुलिस ने गिरफ्तर किया है.
बेला बैजू गांव के रामएकबाल बैठा एवं शिवजी साह के बीच 16 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसको लेकर 15 मार्च को दोनों पक्ष के बीच मारपीट की घटना हुआ था. छोटी की हत्या मामले में पुलिस ने उक्त गांव के दो लोग रामएकबाल बैठा एवं रामनारायन बैठा को गिरफ्तार कर पकड़ीदयाल थाने में पूछ-ताछ कर रही है. जिसकी पुष्टि डीएसपी बमबम चौधरी ने की. एसडीओ शैलेस कुमार के आदेश पर बीडीओ अमर कुमार ने मृतिका के परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि का तीन हजार राशि दी. हत्या के आरोप में गिरफ्तार रामनारायन बैठा, एवं रामएकबाल बैठा के गिरफ्तारी को लेकर उनके परिजन स्थानीय थाना के गेट पर बैठे रहे. दरोगा विरेंद्र कुमार राय के समझाने बुझाने के बाद वे वहां से हटे.
पताही थाना के दारोगा दुलारचंद्र राम पर लगे पक्षपात के आरोपी की जांच सिकरहना डीएसपी बमबम चौधरी को दिया गया है. डीएसपी की जांच में आरोप सही साबित होने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अजीत साह का आरोप था कि पूर्व के केस में दारोगा दुलारचंद्र राम रामएकबाल बैठा को मदद कर रहे थे.
हत्यारों ने अजीत की पत्नी छोटी के साथ उसकी 11 वर्षीय बेटी बेबी कुमारी को भी मारने का प्रयास किया है. बेबी के गले में रस्सी फंसा लगा उसकी हत्या की कोशिश की गयी. अजीत ने पुलिस को जब यह बात बतायी तो पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन उसके गले पर रस्सी के निशान देखने के बाद पुलिस को यकीन हुआ.