मां के शव से लिपट कर खाना मांग रहे थे बच्चे
दुखद. शव उठाने में पुलिस को छह घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत, पुलिस छावनी में तब्दील था बेला गांव चिरैया : उठ न माई हमके खाना दी ना, कहकर रो रहा था मृतिका धर्मशीला देवी के तीन वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार. कौन जनता था कि उसका पिता ही उसके मां का दुश्मन हो जायेगा. इस […]
दुखद. शव उठाने में पुलिस को छह घंटे तक करनी पड़ी मशक्कत, पुलिस छावनी में तब्दील था बेला गांव
चिरैया : उठ न माई हमके खाना दी ना, कहकर रो रहा था मृतिका धर्मशीला देवी के तीन वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार. कौन जनता था कि उसका पिता ही उसके मां का दुश्मन हो जायेगा. इस दृश्य को देखकर उपस्थित सभी ग्रामीणों की आंखे नम हो जा रही थी. थाना क्षेत्र के रामपुर भेड़ियाही गांव मे इस मामले की चर्चा पूरे घर परिवार में चल रहा है.
धर्मशीला देवी की शादी वर्ष 2003 में थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी मैनेजर बैठा की पुत्री से हुई थी, जिसे तीन पुत्र व एक पुत्री है. विकास कुमार 10 वर्ष, सागर कुमार 8 वर्ष, पुष्पा कुमारी छह वर्ष व रविशंकर कुमार 3 वर्ष है. जिसका लालन- पालन हेतु मृतिका के पिता मैनेजर बैठा अपने गोद ले लिए है. इधर मैनेजर बैठा अपने गांव में जन वितरण प्रणाली दुकानदार है, जो अपने आठ पुत्री के पिता है. मृतका ने अपने बहन में पांचवें स्थान पर है. वहीं मृतका के पति हाल ही में दिल्ली से मजदूरी कर घर लौटा था.
शुक्रवार की दोपहर दोनों पति व पत्नी के बीच अन-बन हुई थी. कौन जाने की यही अन-बन उसकी हत्या का कारण बन सकता है. इधर मृतका के पति व सभी परिवार घर छोड़ फरार है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी हेतू छापेमारी कर रही है.