12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की समस्या को लेकर होगा आंदोलन

सुगौली : स्थानीय जनजागरण मंच ने बिजली विभाग के तानाशाही व गलत कार्यशैली के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. मंच के सचिव मधुरेन कुमार की अध्यक्षता में मंच के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्टेशन रोड स्थित जन जागरण मंच के कार्यालय मे संपन्न हुई. बैठक मे बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये […]

सुगौली : स्थानीय जनजागरण मंच ने बिजली विभाग के तानाशाही व गलत कार्यशैली के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. मंच के सचिव मधुरेन कुमार की अध्यक्षता में मंच के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्टेशन रोड स्थित जन जागरण मंच के कार्यालय मे संपन्न हुई. बैठक मे बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये मंच के सचिव श्री कुमार ने कहा कि स्थानीय विद्युत कार्यालय के कम्प्यूटराईज्ड होने के बाद भी उपभोक्ताओं को बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए रक्सौल बिजली कार्यालय का चक्कर लगाना विभाग के कार्य के प्रति समर्पण पर सवालिया निशान लगाता है.

वही समाज सेवी व वार्ड पार्षद पति ऐनुल हक ने कहा कि आठ – दस माह पूर्व बिजली का कनेक्शन लिए उपभोक्ताओं के यहां विभाग द्वारा मीटर नहीं लगाना और नये उपभोक्ताओं को एक साल का बिजली बिल एक साथ भेजना विभाग की लापरवाही की पहचान है. उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ता के आठ दस माह का बिल लाखों मे आ रहा है. जिसे देखकर उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी से दो चार होना पड रहा है. उपभोक्ता जब बिजली बिल सुधारने के लिये विभाग को आवेदन देते है.

तो सारा सिस्टम स्थानीय बिजली कार्यालय मे उपलब्ध होने के बावजूद बिल संबंधी समस्याओं का निदान करने के लिये. उन्हे रक्सौल का बार बार चक्कर लगाना पडता है. जिसमें समय, श्रम और पैसा बर्बाद होता है. साथ साथ समय पर बिल का भुगतान नहीं होने से राजस्व की हानी होती है. वही बैठक को संबोधित करते हुए प्रो किशोरी प्रसाद भारती ने कहा कि अगर विभाग उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नही करता है. तो मंच चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा. जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी. इस बावत स्थानीय जे ई राजीव रंजन ने बताया कि लगभग अस्सी फीसदी उपभोक्ताओं के बिल संबंधी समस्याओं का निदान हो चूका है. बाकी बचे उपभोक्ताओं के बिजली बिल का सुधार शीघ्र कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें