चकिया व केसरिया में डूबने से तीन की मौत

चकिया /केसरिया (पूचं) : नदी में स्नान करने गये तीन किशोरों की रविवार को डूबने से मौत हो गयी. घटनाएं चकिया व केसरिया थाना क्षेत्र की हैं. चकिया ओझाटोला के पास बूढ़ी गंडक में नहाने गये वार्ड नंबर 10 के चंद्रकिशोर साह के पुत्र प्रिंस कुमार व सुनील चौधरी के पुत्र कुणाल कुमार की डूबने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 2:14 AM

चकिया /केसरिया (पूचं) : नदी में स्नान करने गये तीन किशोरों की रविवार को डूबने से मौत हो गयी. घटनाएं चकिया व केसरिया थाना क्षेत्र की हैं. चकिया ओझाटोला के पास बूढ़ी गंडक में नहाने गये वार्ड नंबर 10 के चंद्रकिशोर साह के पुत्र प्रिंस कुमार व सुनील चौधरी के पुत्र कुणाल कुमार की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार,

रविवार की दोपहर छह बच्चे बूढ़ी गंडक में नहाने गये थे. इसी क्रम में सभी गहरे पानी में जाने लगे. अपने को डूबता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुन कर नजदीक के चिमनी के मजदूर दौड़ कर आये, जहां से राजकुमार, पवन कुमार, रवि कुमार व विक्रम कुमार को चिमनी मजदूरों ने बचा लिया. दो बच्चों को गहरे पानी में जाने के कारण नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना पर प्रशासन व पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शव को निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम

चकिया व केसरिया
के लिए मोतिहारी भेज दिया है. इधर, केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में अपने ननिहाल आये आकाश कुमार (13) की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. वह चकिया थाने के मणी छपरा गांव के उदय महतो का पुत्र था. वह अपने दोस्तों के साथ पनशाला स्थित पोखर में स्नान करने गया था, जहां डूबने मौत हो गयी. उसके घर में कोहराम मचा है.
चार बच्चों को ग्रामीणों ने डूबने से बचाया

Next Article

Exit mobile version