7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे बजाने के विवाद में होमगार्ड की हत्या

हसनपुर : थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में रविवार की रात डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड के जवान की खंती से मार कर हत्या कर दी गयी. मृत जवान की पहचान गांव के सुशील सिंह के रूप में की गयी है. दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा […]

हसनपुर : थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में रविवार की रात डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड के जवान की खंती से मार कर हत्या कर दी गयी. मृत जवान की पहचान गांव के सुशील सिंह के रूप में की गयी है. दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, रविवार को गांव के मिंटू सिंह की पुत्री की शादी थी.

डीजे में नाचने के सवाल पर चंद्रकिशोर सिंह के भांजा और रंजीत सिंह के भतीजे के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने मामला बढ़ता देख हस्तक्षेप कर इसे शांत करा दिया. लेकिन, कुछ देर बाद दोनों पक्षों में फिर से मारपीट होने लगी. ग्रामीणों की मानें, तो इसके बाद आरोपित रंजीत सिंह के घर पर पहुंचे और उनसे उलझ पड़े.

डीजे बजाने के
इसी क्रम में होमगार्ड के जवान सुशील सिंह वहां आये और दोनों पक्षों से बात करने लगे. इसी दौरान आरोपितों ने उन पर खंती और लाठी डंडे से हमला कर उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी. चिंताजनक हालत में परिजन उन्हें पीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में जवान की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक के मौसेरा भाई रंजीत सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही चंद्रकिशोर सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, पंकज सिंह, दीपक सिंर्, ज्योतिष कुमार समेत आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है. इधर, सूचना मिलने पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी अजीत कुमार, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस बाबत थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें