हसनपुर : थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में रविवार की रात डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड के जवान की खंती से मार कर हत्या कर दी गयी. मृत जवान की पहचान गांव के सुशील सिंह के रूप में की गयी है. दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जानकारी के अनुसार, रविवार को गांव के मिंटू सिंह की पुत्री की शादी थी.
डीजे में नाचने के सवाल पर चंद्रकिशोर सिंह के भांजा और रंजीत सिंह के भतीजे के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में तब्दील हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक की जम कर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने मामला बढ़ता देख हस्तक्षेप कर इसे शांत करा दिया. लेकिन, कुछ देर बाद दोनों पक्षों में फिर से मारपीट होने लगी. ग्रामीणों की मानें, तो इसके बाद आरोपित रंजीत सिंह के घर पर पहुंचे और उनसे उलझ पड़े.