नेपाली शराब साथ कारोबारी गिरफ्तार
चिरैया : थाना क्षेत्र के गंगापीपर चौक पर डिलीवरी देने आये एक कारोबारी को चिरैया पुलिस ने नाटकीय ढंग से रंगे हाथ पकड़ लिया हैं. पकड़े गये कारोबारी के पास से तीस बोतल नेपाली सौंपी शराब बरामद हुआ हैं. उक्त कारोबारी ढाका थाना के बलुआ गांव का असलम आलम हैं, जो विगत कई महीनों से […]
चिरैया : थाना क्षेत्र के गंगापीपर चौक पर डिलीवरी देने आये एक कारोबारी को चिरैया पुलिस ने नाटकीय ढंग से रंगे हाथ पकड़ लिया हैं. पकड़े गये कारोबारी के पास से तीस बोतल नेपाली सौंपी शराब बरामद हुआ हैं.
उक्त कारोबारी ढाका थाना के बलुआ गांव का असलम आलम हैं, जो विगत कई महीनों से नेपाली शराब की होम डिलीवरी देने का काम कर रहा था. पुलिस टीम में पुअनि शंकर रविदास व सअनि विनोद कुमार शर्मा शामिल थे. इसकी पुष्टि करते थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे कारोबारियों में हड़कंप है.