ग्रामीणों ने तीन आरोपितों को किया पुलिस के हवाले
फेनहारा : थाना क्षेत्र की महिला ने स्थानीय थाना में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ अपने घर पर थी कि उसका देवर विजय पांडे जो पिछले दस बारह वर्षों से पकड़ीदयाल में रह रहा है अपने बेटा अभिनंदन पांडे, दामाद रणधीर दूबे के साथ चाकू लेकर घर में […]
फेनहारा : थाना क्षेत्र की महिला ने स्थानीय थाना में बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. महिला अपनी दो पुत्रियों के साथ अपने घर पर थी कि उसका देवर विजय पांडे जो पिछले दस बारह वर्षों से पकड़ीदयाल में रह रहा है अपने बेटा अभिनंदन पांडे, दामाद रणधीर दूबे के साथ चाकू लेकर घर में घुस कर छोटी पुत्री के साथ जबरदस्ती करने लगा.
विरोध करने पर मीरा देवी व बड़ी पुत्री के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने तीनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपी का पूर्व से अपराधिक इतिहास है. तीनों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है.