मोतिहारीः वर्तमान लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर सारे विभाग किसी न किसी तरह से मतदाताओं को चुनाव में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. पहले चुनाव को लेकर बूढ़े बुजुर्गो में काफी चर्चा होती थी, वहीं इस बार युवाओं में भी चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कुछ अलग ही प्रतिक्रिया लोगों में देखने को मिल रही है. सरकार द्वारा हो या बच्चों के द्वारा सभी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
युवा वोटरों की संख्या बढ़ी
लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं में काफी जागरुकता देखी जा रही है. इसका सीधा उदाहरण है कि पिछले दो मतदान जागरुकता दिवस का आयोजन होना. चार दिसंबर को मतदान जागरुकता दिवस मनाया गया था. इसमें एक बूथ केंद्र के बीएलओ संगीता कुमार ने बताया था कि युवा मतदाताओं में काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, जिस बूथ केंद्र पर बीएलओ नहीं थे, वहां पर लोगों ने आवेदन देकर शिकायत लगायी थी कि पुन: दोबारा मतदान जागरुकता दिवस मनाया जाये. जिसे लेकर सरकार को पुन: मंगलवार को मतदान जागरूकता दिवस मनाना पड़ा. अगर इस बार युवा मतदाता की सूची देखी जाये तो पिछले साल से काफी अलग है. 18 से 19 साल तक के मतदाता की संख्या 135367, वहीं 20 से 29 साल के मतदाता की संख्या 767281 है.
इस बार महिला वोटर भी रहेंगी आगे
लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. वहीं मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर बूढ़े-बुजुर्गो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, महिलाओं में भी चुनाव को लेकर काफी तेज प्रतिक्रिया देखी जा रही है. पिछले साल जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 36 हजार 286 थी, वहीं इस साल पुरुष मतदाता एक लाख 42 हजार 780 हैं. जबकि महिला वोटरों मे जहां पिछले साल एक लाख 12 हजार 229 थी, वहीं इस साल महिला मतदाता की संख्या एक लाख 20 हजार 308 है.
साढ़े 15 लाख पुरुष व सवा 13 लाख महिला वोटर
पूर्वी चंपारण जिले में जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब 14 लाख 86 हजार 450 थी, वहीं, महिला मतदाता करीब 12 लाख 57 हजार 852 थी. जबकि इस साल एक जनवरी तक पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब 15 लाख 31 हजार 580 है, वहीं महिला मतदाता की संख्या 13 लाख 11 हजार 212 है. इस साल कुल मतदाता की संख्या करीब 28 लाख 42 हजार 883 है. अन्य 91 मतदाता हैं.