बम फटने से बच्चा घायल

मोतिहारीः मुफसील थाना के हसुआहां गांव में बम फटने से एक बच्चा घायल हो गया. घटना गुरुवार की है. घायल बच्चा हसुआहां निवासी शिवपूजन मुखिया का पुत्र सुग्रीव कुमार (पांच वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुग्रीव अपने घर के पीछे नाला के आस-पास खेल रहा था. इस दौरान खेल-खेल में वह नाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2014 3:39 AM

मोतिहारीः मुफसील थाना के हसुआहां गांव में बम फटने से एक बच्चा घायल हो गया. घटना गुरुवार की है. घायल बच्चा हसुआहां निवासी शिवपूजन मुखिया का पुत्र सुग्रीव कुमार (पांच वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार सुग्रीव अपने घर के पीछे नाला के आस-पास खेल रहा था. इस दौरान खेल-खेल में वह नाल के समीप खुर्पी से मिट्टी खोदने लगा. जहां पूर्व से मिट्टी में दबा कर रखा गया बम फट गया. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

परिजनों ने सुग्रीव को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सीय उपचार शुरू हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुग्रीव के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस मामला को अपराध से जुड़ा नहीं मान रही है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बम कम पावर का था. जिसे जंगली सूअर से रक्षा को लेकर रखा गया था. जानकारी देते हुए मुफसील थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Next Article

Exit mobile version