चकिया : क्रियाशील सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर बुधवार को जदयू के जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने जिला भ्रमण के क्रम में शहर के रानीगंज मोहल्ला स्थित पार्टी नेता कौशर राजा के आवास पर पहुंचे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा का चुनाव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसलिए पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए 25 सदस्यीय क्रियाशील टीम का गठन किया जा रहा है.
साथ ही बताया कि गठन की सफलता को लेकर 24 मई को जिला में समीक्षात्मक बैठक की जायेगी. और 30 मई तक जिला में टीम के गठन का रसीद जमा लिया जायेगा. इसके लिए जिला के सभी विधानसभा में प्रभारी बनाया गया है. पिपरा विधानसभा का प्रभारी विनय कुशवाहा को बनाया गया है. मौके पर कौशर राजा, डॉक्टर आसिफ हुसैन, संजय मोदी, कुणाल पटेल, टुन्ना पाठक, राजीव कुमार, सुनील कुमार यादव, मोहम्मद आलम, कुंदन कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.