Loading election data...

बालू के अवैध खनन में ट्रक सहित छह वाहन जब्त

एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी जब्त वाहन संचालकों पर जुर्माना निर्धारित बगैर निबंधन के कर रहे थे बालू ढुलाई सिकरहना : ढाका -फुलवरिया पथ में बुधवार को अवैध ढंग से बालू खनन कर ढुलाई के आरोप में करीब आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को ढाका थाना पर रखा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:00 AM

एसडीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी

जब्त वाहन संचालकों पर जुर्माना निर्धारित
बगैर निबंधन के कर रहे थे बालू ढुलाई
सिकरहना : ढाका -फुलवरिया पथ में बुधवार को अवैध ढंग से बालू खनन कर ढुलाई के आरोप में करीब आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को ढाका थाना पर रखा गया है. वाहन चेकिंग का नेतृत्व एसडीओ मनोज कुमार रजक कर रहे थे. मालूम हो कि सिकरहना अनुमंडल में बालू खनन के लिए किसी को पट्टा (अनुज्ञप्ति) निर्गत नहीं किया गया है. बावजूद इसके जमुआ, फुलवरियाघाट, ऑफिसघाट, से अवैध रुप से बालू उत्खनन का काम किया जा रहा है.
घाटों पर बालू खनन करते कोई नही मिला लेकिन रास्ते में बालू लाद कर आ रहे एक ट्रक व पांच ट्रैक्टर को पकड़ा गया. हालांकि एक ट्रैक्टर पर ईट लदा गया था. अवैध परिवहन के रुप में सहायक जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने ट्रक से 15 हजार तथा ट्रैक्टरों से 11-11 हजार का जुर्माना लगाया. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ श्री रजक ने बताया कि अवैध परिवहन के रुप में लगाये गये जुर्माना के अलावा वाहन मालिकों से भू-संपरिवर्तन माइनिंग रॉयलटी प्रदूषण के अलावे गाड़ी के कागजात की मांग की गयी. कागजात उपलब्ध नही कराने पर इस सब के लिए नियमानुसार जुर्माना किया जायेगा. जांच दल में डीएसपी बमबम चौधरी, पुनि अमरेंद्र कुमार, ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार, पचपकड़ी थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी आदि शामिल थे.
रद्द होगा प्रतिनियोजन
मोतिहारी : डीइओ व डीपीओ के द्वारा शिक्षकों का किया गया प्रतिनियोजन शीघ्र समाप्त होगी. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ वर्षा सहाय ने बताया कि प्रधान सचिव के निदेशानुसार शिक्षकों का प्रतिनियोजन नहीं करना है. ऐसी स्थिति में डीइओ व डीपीओ कार्यालय द्वारा जितने प्रतिनियोजन किये गये हैं, उन्हें शीघ्र रद्द किया जायेगा.
Exit mobile version