Loading election data...

चंपारण शताब्दी वर्ष पर पैनोरमा फिल्म महोत्सव

नगर भवन में शुरू हुआ कार्यक्रम मोतिहारी : नगर भवन में चम्पारण शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार की शाम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत गांधी पैनोरमा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सुनील कुमार यादव, कला संस्कृति विभाग के आनंदी सहाय, आईआईएमसी के देवेंद्र खंडवाल, सीनियर डिप्टी कल्कटर महमूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 5:00 AM

नगर भवन में शुरू हुआ कार्यक्रम

मोतिहारी : नगर भवन में चम्पारण शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार की शाम कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत गांधी पैनोरमा फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीडीसी सुनील कुमार यादव, कला संस्कृति विभाग के आनंदी सहाय, आईआईएमसी के देवेंद्र खंडवाल, सीनियर डिप्टी कल्कटर महमूद आलम व डीइओ ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि चम्पारण की धरती पर जिनका जन्म हुआ है, वह व्यक्ति धनवान है
क्योंकि यही से गांधी जी सत्याग्रह शुरू कर देश को आजाद कराया था. यह कार्यक्रम 3-5 मई तक होगा, जिसमें 12 फिल्में दिखायी जायेगी. इसमें लोग आये, फिल्म देखे और उसे अपने आस-पास के लोगों व दोस्तों को इसके बारे में बतायें, और इससे सीख हासिल करे. संचालन प्रो अरूण कुमार मिश्रा ने किया.
तीन दिनों में दिखायी जानेवाली फिल्में : क्षमा, बापू ने कहा था, अ रोड टू गांधी, लगे रहो मुन्ना भाई, रोड टू संगम, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, मैने गांधी को नही मारा, गांधी माई फादर सहित अन्य फिल्मे है. इस समारोह में गांधी पेनोरमा फिल्म महोत्सव के जेनरल मैनेजर प्रमोद कुमार दूबे, विमल तिवारी, आनंदी कुमार, एडमिन पियूष, मधुकर, सिप्पु कुमार सिन्हा, पीआरओ सर्वेश कश्यप आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version