चीनी मिल घटना की जांच करेंगे डीआइजी
मोतिहारी : मिल मजदूर व किसानों का बकाया भुगतान की मांग को ले आत्मदाह करनेवाले सूरज बैठा व नरेश श्रीवास्तव के मामले की समीक्षा आइजी सुनील कुमार, डीएम अनुपम कुमार, मुजफ्फरपुर सह चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने एसपी कार्यालय कक्ष में मंगलवार की शाम की. घटना को ले डीआइजी ने मिल यूनियन […]
मोतिहारी : मिल मजदूर व किसानों का बकाया भुगतान की मांग को ले आत्मदाह करनेवाले सूरज बैठा व नरेश श्रीवास्तव के मामले की समीक्षा आइजी सुनील कुमार, डीएम अनुपम कुमार, मुजफ्फरपुर सह चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने एसपी कार्यालय कक्ष में मंगलवार की शाम की. घटना को ले डीआइजी ने मिल यूनियन के अध्यक्ष हरकित बैठा व भरत राम से बुधवार को पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, वरीय अधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम हुई बैठक में पूर्व
चीनी मिल घटना
कुलपति सह गांधीवादी डाॅ रामजी सिंह, झारखंड के पूर्व एडीजीपी पीके सिद्धार्थ, स्वामी अग्निवेश ने भाग लिया. इन लोगों ने पुलिस पर भय पैदा करने व निर्दोष को तंग करने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से जांच की मांग उठायी. इस पर जांच की जिम्मेवारी डीआइजी अनिल कुमार सिंह को मिली.
डीएसपी व छतौनी थानाध्यक्ष से ली घटना की जानकारी
घटना के नये जांच अधिकारी डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने स्थानीय परिसदन में सदर डीएसपी पंकज रावत व छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव से घटना के मामले में जानकारी लेते हुए प्राथमिकी की प्रति मांगी. श्री सिंह ने कहा कि धरना-प्रदर्शन सात अप्रैल से शुरू था और आत्मदाह की चेतावनी दी गयी थी. 10 अप्रैल को दो लोगों ने आत्मदाह भी किया. इस दौरान स्थानीय स्तर पर क्या कार्रवाई की गयी थी? सूरज बैठा के वायरल वीडियो व दर्ज प्राथमिकी की समीक्षा की जायेगी कि सच्चार्इ क्या है? घटना को ले यूनियन के नेताओं के अलावा अन्य लोगों से भी डीआइजी ने जानकारी ली.
घटना को ले आइजी ने डीएम व डीआइजी के साथ की बैठक
बैठक में पूर्व कुलपति, पूर्व एडीजीपी व अग्निवेश भी शामिल
– निर्दोष को तंग करने का भी लगाया गया बैठक में आरोप
– सूरज बैठा के वायरल वीडियो व प्राथमिकी की होगी जांच
चीनी मिल घटना में निर्दोष लोगों को तंग-तबाह नहीं किया जायेगा. दर्ज प्राथमिकी व वायरल वीडियो, कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई आदि बिंदुओं की जांच की जायेगी. दोषी कोई भी हो नहीं बख्शे जायेंगे.
अनिल कुमार सिंह, डीआइजी
चंपारण रेंज