चंद्रहिया गांधी आश्रम में सूखे पौधों
के स्थान पर लगे चंपा के नये पौधे मोतिहारी : ऐतिहासिक चंद्रहिया गांधी आश्रम में बुधवार तक सूखा हुआ चंपा का पौधा था. वहां गुरुवार को चंपा का नया पौधा लगाया गया. चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और राजस्व सह जिला प्रभारी मंत्री डाॅ […]
के स्थान पर लगे चंपा के नये पौधे
मोतिहारी : ऐतिहासिक चंद्रहिया गांधी आश्रम में बुधवार तक सूखा हुआ चंपा का पौधा था. वहां गुरुवार को चंपा का नया पौधा लगाया गया.
चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और राजस्व सह जिला प्रभारी मंत्री डाॅ मदन मोहन झा द्वारा 18 अप्रैल को चंपा के अलग-अलग चार पौधे लगाये गये.
इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा लगाया गया पौधा सूख गया, जिसे प्रभात खबर दैनिक ने चार मई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया. इसके बाद प्रशासनिक तंद्रा टूटी. अरेराज एसडीओ विजय पांडेय, डीपीआरओ के फोन की घंटियां देख-रेख करनेवाले कृष्णा के पास बजी. पौधा सूखने का कारण पूछते हुए दूसरा पौधा लगाने का निर्देश दिया गया. जहां कृष्णा ने बताया कि पानी के लिए मोटर की मांग की है. पास में एक पौधा चंपा का था, जिसे गुरुवार को लगाया गया.