घर का रखवाला पुलिस हिरासत

में, बिना नंबर की बाइक जब्त मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने फिर एक मकान का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति चुरा ली. इसबार चोरों ने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विक्रांत पाण्डेय के घर को निशाना बनाया है. उनके घर से चोरों ने 50 हजार कैश, एलइडी टीवी, सोने का आभूषण व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 8:57 AM

में, बिना नंबर की बाइक जब्त

मोतिहारी : शहर के श्रीकृष्ण नगर में चोरों ने फिर एक मकान का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति चुरा ली. इसबार चोरों ने सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विक्रांत पाण्डेय के घर को निशाना बनाया है. उनके घर से चोरों ने 50 हजार कैश, एलइडी टीवी, सोने का आभूषण व चांदी का बरतन सहित करीब दो लाख सम्पत्ति चुरा ले गये.
नगर पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. वहां से बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक जब्त की.साथ ही घर के रखवाल रिक्सा चालक दिनेश पासवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच-पड़ताल करायी गयी.चोर गिरोह की पहचान कर बहुत जल्छ उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, विक्रांत पाण्डेय दिल्ली में पोस्टेड है.
उनके पिता करण पाण्डेय पत्नी के साथ इलाज कराने दिल्ली गये है. करीब दो महिना से दिल्ली में है. घर की रखवाली रिक्शा चालक दिनेश कर रहा था.दिनेश ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात एक आवश्यक काम में फंस गया, जिसके कारण विक्रांत पाण्डेय के घर सोने नहीं जा सका. इस दौरान चोरों ने मौका पाकर डिप्टी कमांडेंट के घर का ताला तोड़ लाखों की सम्पत्ति गायब कर दी. बताते चले कि श्रीकृष्ण नगर में दो सप्ताह के अंदर आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version