भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार हो चुके हैं कई मोस्टवांटेड आतंकी
2013 में यासीन भटकल को रक्सौल से किया गया था गिरफ्तार रक्सौल : इंडियन मुजाहिदीन के चीफ यासिन भटकल को एनआइए की टीम व मोतिहारी पुलिस के सहयोग से 30 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही यह कहा जाने लगा कि पाकिस्तान पोषित बड़े आतंकी नेपाल में पनाह लेकर भारत […]
2013 में यासीन भटकल को रक्सौल से किया गया था गिरफ्तार
रक्सौल : इंडियन मुजाहिदीन के चीफ यासिन भटकल को एनआइए की टीम व मोतिहारी पुलिस के सहयोग से 30 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही यह कहा जाने लगा कि पाकिस्तान पोषित बड़े आतंकी नेपाल में पनाह लेकर भारत के विध्वंस के लिए काम कर रहे हैं.
हालांकि उससे 13 दिन पहले अलकायदा के बड़े आतंकी और बम बनाने का एक्सपर्ट अब्दुल करीम टूंडा को भी भारत-नेपाल सीमा से ही गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, सच्चाई यह थी कि टूंडा व भटकल दोनों को ही नेपाल से गिरफ्तार किया गया था कि लेकिन उनकी गिरफ्तारी भारतीय सीमा में दिखायी गयी थी. यासिन अख्तर को 25 मार्च 2014 को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था. वहीं वर्ष 2014 में वीरगंज व रक्सौल के बीच से दो पाकिस्तानी नागरिक समेत पांच आइएसआइ एंजेट गिरफ्तार किये गये थे तब से यह खुलासा हो चुका है कि आइएसआइ के एजेंट या बड़े आतंकी के रहने का सेफ जोन नेपाल हो चुका है.
इधर, गुरुवार को आबी अहमद की गिरफ्तारी भी नेपाल से हुयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वह आबी को सिकटा से गिरफ्तार की है. आबी देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए डी कंपनी के सहयोग से जाली रुपये को भारत में खपाता था. वह बिहार समेत कई जगहों पर फेक करेंसी पहुंचाने का काम करता था और उसकी गिरफ्तारी के बाद सीमा के आसपास कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गयी है जो जाली करेंसी के धंधे में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे.